महाराष्ट्र के पूर्व PWD मंत्री छगन भुजबल की मुसीबतें और बढ़ने वाली हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को उनके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के 6-7 ठिकानों पर छापा मारा है.
जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी मुंबई और आसपास के इलाकों में की गई है. ईडी मामले में अभी कुछ भी खुलासा करने से बच रही है. जबकि हाल ही मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम से जुड़े अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत छगन भुजबल के खिलाफ दो और आर्थिक सूचना रिपोर्ट मामले (ECIR) दर्ज किए है.
भुजबल ने ACB पर लगाया इल्जाम
इससे पहले छगन भुजबल ने कहा है कि वे अपने ऊपर लगे आरोपों का कानूनी तरीके से जवाब देंगे. भुजबल ने एसीबी पर इल्जाम लगाया है कि वह चुनिंदा जानकारी लीक कर उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रही है. उन्होंने मुकदमे को राजनीति प्रेरित बताया.
ED के सू़त्र ने से कहा, ‘हमने छगन भुजबल और अन्य के खिलाफ पीएमएलए के प्रावधानों के तहत दो मामले दर्ज किए हैं.’ पहला ECIR महाराष्ट्र सदन घोटाला और कलिना भूमि आवंटन मामले से संबंधित है, जबकि दूसरा ECIR एनसीपी के वरिष्ठ नेता के खिलाफ एफआईआर से संबंधित है, जो नवी मुंबई में एक आवास योजना से संबंधित है.'