scorecardresearch
 

धूमधाम से मनाया जा रहा है 'महापर्व छठ'

छठ महापर्व बिहार से लेकर पूरे उत्तर भारत में धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली में यमुना के किनारों से लेकर नहरों और तालाबों के किनारे छठ के मद्देनज़र सारे इंतजाम पूरे किए जा चुके हैं.

Advertisement
X

Advertisement

छठ महापर्व बिहार से लेकर पूरे उत्तर भारत में धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली में यमुना के किनारों से लेकर नहरों और तालाबों के किनारे छठ के मद्देनज़र सारे इंतजाम पूरे किए जा चुके हैं.

बिहार की राजधानी पटना में गंगा तट पर छठ के लिए ज़ोरदार तैयारी है. रविवार शाम खरना के साथ छठी मइया का कठिन व्रत शुरू हो गया.

आज शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. मंगलवार सुबह पानी में खड़े होकर श्रद्धालु उगते सूर्य की पूजा करेंगे, फिर छठी मइया का प्रसाद खाने के बाद व्रत तोड़ा जाएगा.

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी छठ के रंग में पूरी तरह रंगे हुए हैं. दिल्ली में लालू के आवास पर छठ के लिए जोरदार तैयारी है.

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने त्योहार के लिए अपने हाथों से पकवान बनाए. खरना पूजा के लिए उन्होंने महिलाओं के साथ मिलकर प्रसाद तैयार किया.

Advertisement

लालू यादव ने कहा कि बिहार का ये सबसे बड़ा पर्व है जो पिछले कुछ सालों में दिल्ली और मुंबई से लेकर समूचे उत्तर भारत में मनाया जाने लगा है.

Advertisement
Advertisement