लोक आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान सोमवार को उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही सम्पन्न हो गया है. कार्तिक माह की सप्तमी यानी सोमवार की सुबह भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. इस महापर्व में छठी मइया के साथ भगवान भास्कर (सूर्यदेव) की आराधना भी की जाती है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को इस महापर्व की शुभकामनाएं दी.
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने जुहू चौपाटी पहुंच कर छठ पूजा की. सीएण फडनवीस ने कहा कि राज्य सरकार चौपाटी पर छठ पूजा करने आए लोगों का अभिवादन करती है. दूसरी तरफ छठ पूजा के मौके पर दिल्ली सरकार के मंत्रियों और विधायकों ने अपनी-अपनी विधानसभा में श्रद्धालुओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पूजा स्थल पर सरकारी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. सरकार ने छठ पूजा के लिए यमुना घाट पर इंतजाम के दावे किए थे.
हालांकि मैला पानी अभी भी श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत बना हुआ है. साथ ही दिल्ली में पूर्वांचली वोट बहुत अहम है और अगले साल होने वाले एमसीडी चुनाव के चलते मुख्यमंत्री से लेकर विधायक सक्रीय नज़र आ रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वजीराबाद में रविवार शाम करीब 5 बजे छठ श्रद्धालुओं से मुलाकात की और महापर्व की लोगों को शुभकामनाएं भी दी.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदया ने वेस्ट विनोद नगर, समाचार टोल ब्रिज पर छठ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मनीष ने बताया कि दिल्ली सरकार की ओर से अलग-अलग हिस्सों में छठ पूजा के घाटों की संख्या 65 से बढ़ाकर 300 कर दी है. श्रम मंत्री गोपाल राय ने बाबरपुर स्थित सहयोग वाटिका में छठ श्रद्धालुओं से मुलाकात की.
पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने नाव के जरिए यमुना के सोनिया विहार, यमुना बैंक स्थित नानकसर पुश्ता रोड व वजीराबाद छठ घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया. उन्होंने बताया कि सरकार ने दिल्ली में त्यौहार को लेकर पर्याप्त इंतजाम किए हैं.
पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने कुदेसिया घाट, रैन बसेरा घाट, शकूरबस्ती, हर्ष विहार में झील पार्क, रंग महल झुग्गी, मीरा बाग कलस्टर, सोनिया कैंप, गांधी कैंप, पीरागढ़ी कैंप पर घाटों का जायजा लिया. बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने भलस्वा छठ घाट पर पहुंचकर पूर्वांचली लोगों को शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उन्होंने डूबते सूरज को अर्घ्य भी दिया. दिन में संजीव ने बुराड़ी के बजरंग छठ घाट की तैयारी का जायजा लिया. शालीमार बाग से विधायक बंदना कुमारी ने नहर प्रेम बाड़ी पुल से एकता कैप कलस्टर में छठ घाटों के निर्माण कार्य व साफ-सफाई के काम दुरुस्त कराए.