scorecardresearch
 

CM रमन कुमार ने ऐसे दान किए जूते, लोग हुए हैरान

यह सब देख मुख्यमंत्री का स्टॉफ समझ गया कि साहब ने जूते दान किए हैं. इसके बाद बगैर जूते रमन सिंह के कदम उनके बंगले की ओर बढ़ते गए.

Advertisement
X
रमन सिंह
रमन सिंह

Advertisement

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह का काफिला अपने बंगले की ओर जा रहा था लेकिन बंगले के करीब स्थित गांधी उद्यान में अचानक उनकी गाड़ी रुक गई. मुख्यमंत्री रमन सिंह गाड़ी से उतरे और नेकी की दीवार के करीब गए. लोगों को लगा कि मुख्यमंत्री नेकी की दीवार का जायजा लेने गए हैं. लेकिन उन्होंने वहां अपने चमचमाते हुए चमड़े के काले रंग के जूते उतारे और दीवार पर रख दिए.

यह सब देख मुख्यमंत्री का स्टॉफ समझ गया कि साहब ने जूते दान किए हैं. इसके बाद बगैर जूते रमन सिंह के कदम उनके बंगले की ओर बढ़ते गए. पैदल बंगले की ओर रुख करते हुए उन्हें देखना लोगों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं था.

मुख्यमंत्री निवास के पीछे की ओर रायपुर का प्रसिद्ध गांधी उद्यान है इस बगीचे में लोगों का तांता लगा रहता है. नगर निगम के सहयोग से यहां एक नेकी की दीवार बनाई गई है. इस दीवार पर जरूरतमंदों की सहायता के लिए लोग दिल खोलकर कुछ भेंट कर जाते हैं. कोई शर्ट, पेंट, कंबल, शॉल से लेकर रोजाना उपयोग आने वाली दूसरी वस्तुएं यहां दान की जा सकती हैं. राहगीर जब कभी भी यहां से गुजरते हैं तो उन्हें नेकी की दीवार आकर्षित करती है.

Advertisement

खबरों के मुताबिक यहां से गुजरते समय मुख्यमंत्री रमन सिंह अक्सर इस दीवार की तरफ देखा करते थे, क्योंकि आज (शनिवार को) गुरुनानक जी का जन्म दिन भी है और कार्तिक पूर्णिमा का मौका भी. लिहाजा इस दिन दान का भी बड़ा महत्व है लिहाजा मुख्यमंत्री रमन सिंह नेकी की दीवार तक पहुंचे. करीब दो घंटे तक मुख्यमंत्री के जूते इस दीवार पर रखे रहे, फिर एक अज्ञात शख्स वहां आया और उसने उन जूतों को उठाकर पहन लिया. हालांकि मुख्यमंत्री के इस दान को लेकर अभी कोई राजनैतिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Advertisement
Advertisement