scorecardresearch
 

योग दिवस पर छत्तीसगढ़ ने रचा ​कीर्तिमान, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया योग

खास बात यह थी कि योग करने वाले सभी छात्र-छात्राएं और सहभागी एक जैसे ट्रेकसूट पहनकर आए थे. बांसुरी की सुरीली धुन के बीच एक घंटे तक चला योगाभ्यास यादगार बन गया.

Advertisement
X
योग करते मंत्री आरके सिंह
योग करते मंत्री आरके सिंह

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान रच दिया है. छत्तीसगढ़ में योग दिवस के मौके पर एकसाथ एक करोड़ से अधिक लोगों ने योग कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों, खेल के मैदानों, भवनों और संस्थाओं में बड़े, बूढ़े और नौजवानों ने चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को यादगार बना दिया.

सुबह छह बजे से ही योग के लिए चिन्हित किये गए स्थानों में लोगों का जुटना शुरू हो गया था. योग दिवस का मुख्य समारोह रायपुर के इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था. यहां सुबह 7 से 8 बजे तक मुख्यमंत्री रमन सिंह, केंद्रीय विधुत राज्य मंत्री आर.के. सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सहित छात्र-छत्राओं ने योग किया.

Advertisement

खास बात यह थी कि योग करने वाले सभी छात्र-छात्राएं और सहभागी एक जैसे ट्रैकसूट पहनकर आए थे. बांसुरी की सुरीली धुन के बीच एक घंटे तक चला योगाभ्यास यादगार बन गया.

इसके समापन पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से एक सर्टिफिकेट सरकार को सौंपा गया. इसमें जल्द ही गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में इस कीर्तिमान को अधिकृत रूप से दर्ज किये जाने का वादा किया गया है.

पिछले साल छत्तीसगढ़ में 50 लाख लोगों ने एकसाथ योग कर कीर्तिमान बनाया था. इस साल पिछला रिकॉर्ड तोड़कर छत्तीसगढ़ ने नया एक करोड़ से ज्यादा लोगों का एकसाथ योगासन करने का रिकॉर्ड बनाया है.

रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सभी को कम से कम रोजाना 10 मिनट योग जरूर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इंसान को निरोगी काया और सुखी जीवन व तनाव से मुक्ति योग से ही मिल सकती है.

केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने कहा कि भारत की संस्कृति का हिस्सा योग है. योग जीवन की हर बधाओं को दूर करता है और योग से ही जीवन की तमाम तकलीफों को दूर किया जा सकता है. इसलिए योग को हर व्यक्ति को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए. उन्होंने योग को देश के लिए जरूरी बताया.

Advertisement

छत्तीसगढ़ में 50 हज़ार से ज्यादा स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया था. स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं बड़ी तादाद में योग शिविरों में पहुंचे थे. योग दिवस पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें खचाखच भरी थी. आमतौर पर देर से उठने वाले लोग भी आज के दिन सुबह सवेरे बिस्तर छोड़ योग शिविरों की ओर अपने कदम बढ़ा रहे थे.

Advertisement
Advertisement