छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर ट्रक को उड़ा दिया, जिससे ट्रक में सवार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए और 10 अन्य जवान घायल हो गए.
बारूदी सुरंग के जरिए किया विस्फोट
राज्य के बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक टी जे लांगकुमेर ने बताया कि राजधानी रायपुर से लगभग 375 किलोमीटर दूर दंतेवाड़ा जिले के तोंगापाल थाना अंतर्गत कोकानाड़ा गांव के पास नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर ट्रक को उड़ा दिया. उन्होंने बताया कि विस्फोट में ट्रक में सवार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 5 जवान शहीद हो गए तथा 10 अन्य घायल हो गए. लांगकुमेर ने बताया कि तोंगापाल थाना से सुकमा की ओर शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का दल गश्त के लिए रवाना हुआ था. वापसी के दौरान जवान जब कोकानाड़ा गांव के करीब पहुंचे तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया.
घायलों के बचाव के प्रयास जारी
राज्य के पुलिस महानिदेशक विश्वरंजन ने कहा कि सीआरपीएफ के जवान गश्त के लिए पैदल रवना हुए थे. वापसी के दौरान जवान एक ट्रक में सवार हो गए. ट्रक जब गांव के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. विश्वरंजन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त बलों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए तथा वहां से घायल जवानों को निकालने की कार्रवाई शुरू की गई. उन्होंने बताया कि घायलों को बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. वहीं घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने गोलीबारी भी शुरू कर दी है.