scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: बारूदी सुरंग विस्‍फोट में सीआरपीएफ के 8 जवानों की मौत

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 75 जवानों समेत 76 जवानों के शहीद होने की घटना के एक महीने बाद नक्सलियों ने बस्तर क्षेत्र के बीजापुर जिले में बारूदी सुरंग विस्फोट कर सीआरपीएफ के वाहन को उड़ा दिया, जिसमें आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं.

Advertisement
X

Advertisement

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 75 जवानों समेत 76 जवानों के शहीद होने की घटना के एक महीने बाद नक्सलियों ने बस्तर क्षेत्र के बीजापुर जिले में बारूदी सुरंग विस्फोट कर सीआरपीएफ के वाहन को उड़ा दिया, जिसमें आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं.

राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि बीजापुर जिला मुख्यालय से लगभग 14 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 16 पर पेद्दाकोड़ेपाल गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सीआरपीएफ के बुलेटप्रुफ वाहन को उड़ा दिया.

इससे सवार आठ पुलिसकर्मियों सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, हवलदार एसके घोष, हवलदार हजारी लाल वर्मा, हवलदार सुब्रमणयम, सिपाही संतोष कुमार, सिपाही राकेश कुमार मीणा, सिपाही टेक राम वर्मा और सिपाही ईलाब सिंह पटेल शहीद हो गये.

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में वाहन के करीब मोटर साइकिल से गुजर रहे दो ग्रामीण के आर झाड़ी और अनिल कुमार घायल हो गए है.

Advertisement

राज्य के पुलिस महानिदेशक विश्वरंजन ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 168 वीं बटालियन के जवान बुलेटप्रुफ वाहन में सवार होकर बासागुड़ा आवापल्ली की ओर से बीजापुर जिला मुख्यालय की ओर रवाना हुए थे.{mospagebreak}

पुलिस दल जब पेद्दाकोड़ेपाल गांव के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया.
विश्वंजन ने बताया कि आज बीजापुर जिला मुख्यालय से विभिन्न जगहों के लिए एक निजी ट्रक से सीआरपीएफ के शिविरों के लिए रसद पहुंचाया गया था. ट्रक के साथ बुलेटप्रुफ वाहन को भी भेजा गया था. वापसी के दौरान सीआरपीएफ के जवान इसमें सवार हो गए थे. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं तथा खोजी अभियान शुरू कर दिया गया है.

इधर, राज्य के गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा है कि सरकार पूरी घटना के बारे में जानकारी ले रही है तथा उन्होंने एक बार फिर दोहराया की पुलिस जवानों को नक्सली क्षेत्रों में वाहनों के इस्तेमाल से बचना चाहिए.

कंवर से जब पूछा गया कि क्या नक्सलियों से मुकाबले के लिए क्षेत्र में अब सेना की जरूरत है, इस पर कंवर ने कहा कि वे इस संबंध जरूर मुख्यमंत्री रमन सिंह से बात करेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि एक महीने पहले छह अप्रैल को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के ताड़मेटला के जंगल में सीआरपीएफ के गस्ती दल पर हमला कर दिया था. देश के सबसे बड़े इस हमले में 76 जवान शहीद हो गए थे.

Advertisement
Advertisement