छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बुधवार रात बड़ा सड़क हादसा हुआ. नेलसनार पुलिस थाना क्षेत्र में दो पिक-अप गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
बीते दिनों देश में कई ऐसे गंभीर सड़क हादसे हुए, जिन्होंने परिवारों को उजाड़कर रख दिया. बुधवार रात उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर डीसीएम और पिकअप की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर स्थित गांव लहरावन के पास सामने से आ रही पिकअप की डीसीएम में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन सड़क पर पलट गए. इस हादसे में दो बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं. बहजोई के सामुदायिक केंद्र में घायलों को लाया गया. सभी बदायूं के चाचीपुर से निजी समारोह से गांव लहरावन लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया.
वहीं मध्य प्रदेश के सागर जिले में सोमवार देर रात शादी समारोह से वापस लौट रही एक कार जेसीबी से टकरा गई. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. हादसे में कार ड्राइवर घायल हो गया. जानकारी के मुताबिकसागर जिले में एक शादी समारोह में शामिल होकर सोमवार रात एक शख्स अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ गुना के चाचौड़ा लौट रहा था. तभी उनकी स्विफ्ट डिजायर कार की खुरई थाना क्षेत्र में जेसीबी से टक्कर हो गई.
दुर्घटना में कार सवार सहित उनकी पत्नी और तीन बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ड्राइवर घायल हुआ है. पुलिस के मुताबिक, हादसा कार और जेसीबी की आमने-सामने से हुई टक्कर से हुआ. ड्राइवर फिलहाल फरार है और जेसीबी को जब्त कर लिया गया है.