छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने गुरुवार को पुलिस थाने पर गोलीबारी की. इस गोली बारी में के दौरान 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. वहीं नक्सलियों ने एक कांग्रेस के नेता के घर पर हमला कर 2 लोगों को हत्या कर डाली. हमले में दो अन्य घायल हो गए.
पुलिस विभाग के प्रवक्ता और पुलिस महानिरीक्षक राजेश मिश्रा ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा पुलिस थाने पर गुरुवार तड़के सशस्त्र नक्सलियों ने हमला कर दिया, जिसका पुलिस के जवानों ने भी जवाब दिया. इस दौरान पांच नक्सली मारे गए. वहीं पास के गांव नकुलनार में नक्सलियों ने कांग्रेस नेता अवधेश गौतम के घर पर हमला किया. इस घटना में गौतम के 2 संबंधी मारे गए, जबकि उनका एक सुरक्षाकर्मी और पुत्र घायल हो गया.
मिश्रा ने बताया कि गुरुवार तड़के नक्सलियों के एक दल ने जब अवधेश गौतम के घर पर अचानक हमला किया तो वहां तैनात पांच सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की. इस घटना में गौतम के साले और एक अन्य संबंधी की मौत हो गई. हमले में उनका एक सुरक्षाकर्मी और 11 वर्षीय पुत्र घायल हो गए. घटना में गौतम को चोट नहीं आई हैं.
नक्सलियों के एक अन्य दल ने भी कुआकोंडा थाने पर गोलीबारी की, जिसका पुलिस दल ने जवाब दिया. पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि इस घटना में लगभग पांच नक्सली भी मारे गए हैं. हालांकि उनके शव नहीं मिले हैं.