scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: बीएसएफ कैंप पर नक्सलियों की गोलीबारी

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल के शिविर पर नक्सलियों ने गोलीबारी की तथा जवानों द्वारा जवाबी कार्रवाई के बाद भाग गए. पुलिस ने क्षेत्र में नक्सलियों की खोजबीन शुरू कर दी है.

Advertisement
X

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल के शिविर पर नक्सलियों ने गोलीबारी की तथा जवानों द्वारा जवाबी कार्रवाई के बाद भाग गए. पुलिस ने क्षेत्र में नक्सलियों की खोजबीन शुरू कर दी है.

Advertisement

कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने बताया कि जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उदनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कैंप पर नक्सलियों ने बुधवार देर रात गोलीबारी शुरू कर दी थी. इसका बल के जवानों ने भी जवाब दिया था. लगभग आधे घंटे तक गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए थे.

यादव ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने करीब में बहने वाली मेंडकी नदी के किनारे लगभग सौ गज की दूरी से कैंप पर गोलीबारी थी. पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने इलाके में खोजबीन शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि इस घटना में बीएसएफ के किसी जवान के हताहत होने की सूचना नहीं है तथा पुलिस दल ने भी अभी तक नक्सली का शव बरामद नहीं किया है.

Advertisement
Advertisement