राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के प्रसिद्ध चित्रकोट जल प्रपात के अवलोकन के तुरंत बाद माओवादियों द्वारा किए गए बारूदी विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए. इस घटना में चार अन्य जवान भी घायल हो गए. सूत्रों के अनुसार यह घटना सोमवार सुबह 12 बजे हुई.
जल प्रपात देखने आई राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए तैनात सीआरपीएफ के जवान जीप से इस मार्ग से गुजर रहे थे, तभी माओवादियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. छत्तीसगढ़ राज्य के दो दिन के प्रवास पर आई राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने इस घटना के कुछ समय पहले ही विश्व प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात का अवलोकन किया था. हादसे की जगह राष्ट्रपति के यात्रा स्थल से करीब 30 किलोमीटर दूर बताई जा रही है.