मुंबई के मलाड में गैंगवार हुई है. इस इलाके के एक मशहूर मॉल के सामने बदमाशों ने छोटा शकील के एक गुर्गे अजय गोसालिया पर दिन दहाड़े गोली चला दी. अजय को कंधे में दो गोली लगी है, जिससें वो बुरी तरह से जख्मी हो गया.
चश्मदीदों के मुताबिक बदमाश इनोवा गाड़ी में सवार होकर आए थे. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस इसी सीसीटीवी की तस्वीरों को जरिए सुराग तलाश रही है.