scorecardresearch
 

गैंगवार की आशंका से कांपी मुंबई, छोटा शकील के बुकी पर फायरिंग

मुंबई के मलाड में गैंगवार हुई है. इस इलाके के एक मशहूर मॉल के सामने बदमाशों ने छोटा शकील के एक गुर्गे अजय गोसालिया पर दिन दहाड़े गोली चला दी. अजय को कंधे में दो  गोली लगी है, जिससें वो बुरी तरह से जख्मी हो गया.

Advertisement
X
मुंबई में गैंगवार
मुंबई में गैंगवार

मुंबई के मलाड में गैंगवार हुई है. इस इलाके के एक मशहूर मॉल के सामने बदमाशों ने छोटा शकील के एक गुर्गे अजय गोसालिया पर दिन दहाड़े गोली चला दी. अजय को कंधे में दो  गोली लगी है, जिससें वो बुरी तरह से जख्मी हो गया.

Advertisement

चश्मदीदों के मुताबिक बदमाश इनोवा गाड़ी में सवार होकर आए थे. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस इसी सीसीटीवी की तस्वीरों को जरिए सुराग तलाश रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement