बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील से फोन पर धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
सोनू निगम ने पुलिस में जो शिकायत दी है उसके मुताबिक उन्हें पिछले कुछ दिनों में छोटा शकील के कई धमकी भरे कॉल और एसएमएस आए हैं. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उन्हें एक खास इवेंट मेनेंजमेंट कंपनी से करार करने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है और अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन्हें बदनाम किया जा सकता है.
फिलहाल सोनू निगम एक कार्यक्रम के सिलसिले में मुंबई से बाहर गए हुए हैं और उन्होंने अभी तक ना ही अपना विस्तृत बयान दर्ज करवाया है और ना ही एफआईआर लिखवाई है.
आपको बता दें कि सोनू निगम दूसरे फिल्मी सितारों के साथ साल 2014 में वर्ल्ड टूर पर जाने वाले हैं. इस दौरान वे अलग-अलग देशों में 12 स्टेज शोज करेंगे. इस इवेंट के लिए उन्होंने एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के साथ करार किया हुआ है.
लेकिन शकील चाहता है कि निगम किसी दूसरी कंपनी के साथ करार करें. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 'सोनू निगम पहले ही करार कर चुके हैं और कानूनन वे अब इसे नहीं तोड़ सकते, लेकिन शकील नया करार करने के लिए उन पर दबाव डाल रहा है.'