राजधानी दिल्ली में शनिवार को छोटा शकील गिरोह के 6 शूटर गिरफ्तार किए गए.
पुलिस हिरासत में भेजे गए शूटर
दिल्ली पुलिस ने गिरोह के 6 शार्प शूटरों को गिरफ्तार करने के बाद राजधानी के तीस हजारी कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने इन सभी को 7 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजे जाने का आदेश दिया. गिरफ्तार किए गए शूटरों के पास से विदेशी हथियार भी बरामद किए गए हैं. बहरहाल, ये किस मकसद से दिल्ली आए हुए थे, इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.