scorecardresearch
 

AI फ्लाइट का हवा में निकाला गया ईंधन, मंत्री समेत 342 लोगों की बची जान

शिकागो-दिल्ली की एयर इंडिया फ्लाइट के साथ एक बेहद ही अजीबोगरीब वाकया सामने आया. दरअसल विमान की टंकी में क्रैक आ गया था जिसकी वजह से विमान पर खतरा मंडरा रहा था. विमान की कनाडा के टोरंटो में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

Advertisement
X
एयर इंडिया के फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
एयर इंडिया के फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

शिकागो-दिल्ली की एयर इंडिया फ्लाइट के साथ एक बेहद ही अजीबोगरीब वाकया सामने आया. दरअसल विमान की टंकी में क्रैक आ गया था जिसकी वजह से विमान पर खतरा मंडरा रहा था. विमान की कनाडा के टोरंटो में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान की टंकी से ईंधन को हवा में निकाला गया.

Advertisement

विमान में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जी एम सिद्देश्वर भी मौजूद थे. विमानन एक्सपर्ट का मानना है कि इस तरीके से विमान को उतारना किसी करिश्मे से कम नहीं है.

इस फ्लाइट से कुल 342 पैसेंजर सफर कर रहे थे. शिकागो से उड़ान भरने के करीब ढाई घंटे के बाद पायलट को लगा को विमान के एक इंजन में इंधन का लीक कर रहा है. उसने तुरंत टोरंटो एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला किया. इससे पहले विमान के ईंधन को हवा में ही निकाला गया.

जानकारी के मुताबिक इंजीनियर बोइंग 777 के पोर्ट इंजन की जांच कर रहे हैं. पैसेंजरों को दिल्ली और हैदराबाद लाने का फैसला प्लेन की जांच के बाद लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement