भारत के छह दिवसीय दौरे पर आए इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत को अपने देश का खास दोस्त बताया है. उनका कहना है कि दोनों देशों, यहां के नागरिकों और नेताओं के आपस में अच्छे संबंध हैं. नेतन्याहू ने इंडिया टुडे से खास इंटरव्यू में अपने कई अहम राज खोले हैं.
इजरायली पीएम नेतन्याहू ने बताया है कि उन्हें भारत का खाना अच्छा लगता है और इसमें मसालेदार चिकन काफी पसंद है. उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी सारा नेतन्याहू को एक भारतीय रेस्तरां में भी ले गए थे, क्योंकि उन्होंने अपनी पत्नी से वादा किया था कि वह उन्हें स्वादिष्ट भारतीय खाना खिलाएंगे.
उन्होंने योग के सवाल पर मजाकिया अंदाज में कहा कि वह योग तो नहीं करते हैं, लेकिन सुबह उठकर अपना सिर दाएं-बाएं जरूर घुमा लेते हैं. नेतन्याहू ने आगे कहा कि जब वह पूर्व की ओर देखते हैं तो उन्हें सबसे पहला लोकतांत्रिक देश भारत दिखता है और जब पीएम मोदी सुबह उठकर बांई और देखते हैं तो उन्हें पहला लोकतांत्रिक देश इजरायल दिखता है.
येरूशलम को इजरायल की राजधानी मानने के सवाल पर भारत का वोट न मिलने पर उन्होंने निराशा जताई. नेतन्याहू का कहना था कि एक वोट से कुछ नहीं बिगड़ता, लेकिन हम इससे निराश हुए थे.
इजरायली पीएम ने कहा कि वह कई मोर्चों पर भारत के साथ मिलकर काम करने के इच्छुक हैं. उन्होंने कहा कि वह कृषि के मोर्चे पर, तकनीकी के मोर्चे पर, व्यापारिक मोर्चे और आतंकवाद के मोर्चे पर साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं. हां, मसूद अजहर पर पूछे गए सवाल को उन्होंने जरूर टाल दिया.
नेतन्याहू ने कहा है कि ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री पर उनके 500 स्टार्ट अप्स हैं. उन्होंने कहा है कि भारत के साथ मुक्त व्यापार के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं.
सर्जिकल स्ट्राइक के मामले पर उन्होंने कहा है कि इस पर भारत को अपने हिसाब से कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि आतंक से लड़ने में नागरिकों को कम से कम नुकसान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इजरायल दुनिया भर से खुफिया जानकारी शेयर करता है. इससे पिछले दिनों में कम से कम 30 हमलों को रोकने में सफलता मिली है.