INX मीडिया केस में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया है. 30 घंटे की तलाश के बाद चिदंबरम सीबीआई और ईडी की पकड़ में बुधवार रात आए थे. रातभर चिदंबरम से सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ की गई. सीबीआई सूत्रों की मानें तो पी. चिदंबरम पूछताछ में अफसरों को सहयोग नहीं कर रहे हैं. उनके अधिकतर जवाब टालने वाले हैं.
पी. चिदंबरम ने पूछताछ में बताया कि उन्हें इंद्राणी और पीटर मुखर्जी से मुलाकात की कोई बात याद नहीं है. वहीं, पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने कहा कि उनके पिता पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं. ईडी ने मेरे पिता को 20 बार बुलाया और वे हर बार पेश हुए हैं. उन्होंने कभी भी इंद्राणी या पीटर मुखर्जी से मुलाकात नहीं की है.
आइए जानते हैं कि कौन हैं इंद्राणी और पीटर मुखर्जी और क्या लेना-देना है चिदंबरम का इस मामले से...
2007- इंद्राणी मुखर्जी और उसके पति पीटर ने आईएनएक्स मीडिया कंपनी बनाई.
31 मई 2007 - फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (FIPB) ने आईएनएक्स मीडिया को 4.62 करोड़ रुपए के विदेशी निवेश की अनुमति दी थी. लेकिन, आईएनएक्स मीडिया ने 305.36 करोड़ रुपए के विदेशी निवेश हासिल किए. इस राशि में से आईएनएक्स मीडिया ने गलत तरीके से 26% राशि आईएनएक्स न्यूज में लगा दिया, लेकिन बिना FIPB के अनुमति से. वित्त मंत्रालय की फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ने पाया कि आईएनएक्स मीडिया के पास मॉरिशस स्थित तीन कंपनियों से गलत तरीके पैसे आ रहे हैं.
2010 - प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आईएनएक्स मीडिया के खिलाफ फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट कानून को तोड़ने के जुर्म में केस दर्ज किया.
2017 - सीबीआई ने केस दर्ज कर की पूछताछ
इस मामले में कैसे किया गया पैसे का हेरफेर
आईएनएक्स मीडिया को विदेशों से सिर्फ 4.62 करोड़ रूपए का निवेश करने की अनुमति मिली थी. लेकिन, मॉरिशस की डनअर्न इन्वेस्टमेंट, एनएसआर-पीई और न्यू वरनॉन प्रा. लिमिटेड ने 305 करोड़ रुपए का निवेश किया. फिर आईएनएक्स मीडिया ने आईएनएक्स न्यूज में बिना FIPB की अनुमति के 26 फीसदी पैसा लगाया. अब यहां एंट्री होती है चेस मैनेजमेंट सर्विसेज के निदेशक कार्ति चिदंबरम की. कार्ति FIPB से आईएनएक्स न्यूज को एप्रुवल दिलाने का भरोसा दिलाते हैं.
2018 - कार्ति चिदंबरम का सीए गिरफ्तार हुआ
2019 - जब बढ़ने लगी चिदंबरम की मुसीबतें