scorecardresearch
 

अपनी ही पार्टी को बांट रहे हैं मोदी, हमें क्या हराएंगेः चिदंबरम

यूपीए सरकार के वित्त मंत्री और कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी सबको बांटने वाली शख्सियत हैं. चिदंबरम के मुताबिक बीजेपी ने अपना रंग ढंग नहीं बदला है और इसलिए देश की जनता अगले लोकसभा चुनाव में इस पार्टी को एक बार फिर से खारिज कर देगी.

Advertisement
X

यूपीए सरकार के वित्त मंत्री और कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी सबको बांटने वाली शख्सियत हैं. चिदंबरम के मुताबिक बीजेपी ने अपना रंग ढंग नहीं बदला है और इसलिए देश की जनता अगले लोकसभा चुनाव में इस पार्टी को एक बार फिर से खारिज कर देगी. वित्त मंत्री के मुताबिक बीजेपी की हार तय है क्योंकि इसका एजेंडा देश की समावेशी और सेकुलर सोच के खिलाफ है.
बीजेपी ने दिया जवाब, कहा चिदंबरम को साइको एनालिसिस की जरूरत

Advertisement

चिदंबरम ने आरोप लगाया कि चुनाव पास आते ही बीजेपी विभाजन पैदा करने वाले मुद्दे उठाने में जुट गई है. एक दम से धारा 370, समान नागरिक संहिता और अयोध्या जैसे मुद्दों पर बात की जाने लगी है.कांग्रेसी नेता के मुताबिक देश के लोग जब वोट डालेंगे, तो भगवा पार्टी के इन मुद्दों पर स्टैंड को ध्यान में रखेंगे.

मोदी के मुद्दे पर चिदंबरम पार्टी का ही राग अलापते नजर आए. उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं बल्कि बीजेपी की उस सांप्रदायिक विचारधारा के खिलाफ चुनाव लड़ रही है, जिसे देश की जनता 2004 और 2009 में खारिज कर चुकी है.

मोदी पर परोक्ष हमला बोलते हुए चिदंबरम ने कहा कि हमारा मानना है कि ‘मिस्टर मोदी बहुत विभाजनकारी व्यक्ति हैं. इसी वजह से पार्टी के अंदर बगावत फैल रही है.और ये सब शीर्ष स्तर पर हो रहा है.’वित्त मंत्री ने भले ही मोदी को खारिज किया हो, लेकिन चुनावी रणनीति के मुद्दे पर बार-बार गुजरात के मुख्यमंत्री का संदर्भ यह बता रहा था कि कांग्रेस उनको लेकर कितनी आशंकित है. चिदंबरम बोले कि मुझे लगता है कि इस देश में बहुत से लोग हिचकिचाएंगे अगर बीजेपी मोदी को अपनी पीएम कैंडिडेट घोषित करती है. साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह बीजेपी का अधिकार क्षेत्र है कि वह किसे अपना कैंडिडेट तय करती है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement