पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की कार में रविवार को एक पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी ने टक्कर मार दी. हालांकि इस घटना में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
पुलिस ने बताया कि एस्कॉर्ट गाड़ी को पीछे से किसी दूसरी गाड़ी ने टक्कर मारी , जिसके बाद वह आगे चिदंबरम की कार से जा टकराई. हादसे में एस्कॉर्ट वाहन में सवार चार कर्मी घायल हो गए. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के वक्त 69 वर्षीय चिदंबरम एयरपोर्ट जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि एस्कॉर्ट कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, जबकि चिदंबरम की कार को थोड़ा नुकसान पहुंचा है.
जानकारी के मुताबिक, एस्कॉर्ट गाड़ी में टक्कर मारने वाली गाड़ी में कुछ लोग सवार थे जो शराब के नशे में थे.