scorecardresearch
 

चिदंबरम ने FDI पर दिखाई तत्परता: एमएम जोशी

बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने बुधवार को कहा कि पी. चिदम्बरम के केंद्रीय वित्त मंत्री बनने के बाद सरकार ने खुदरा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) तेजी से निर्णय लिया.

Advertisement
X
मुरली मनोहर जोशी
मुरली मनोहर जोशी

बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने बुधवार को कहा कि पी. चिदम्बरम के केंद्रीय वित्त मंत्री बनने के बाद सरकार ने खुदरा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) तेजी से निर्णय लिया. जोशी ने कहा कि एफडीआई से किसान, छोटे कारोबारी और रोजगार के इच्छुक लोग पीड़ित होंगे.

Advertisement

निवेशकों को भारत में निवेश से लाभ
बहुब्रांड खुदरा में एफडीआई के खिलाफ पेश प्रस्ताव पर बहस में हिस्सा लेते हुए मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि एफडीआई में सरकार के इस कदम की जड़ 1996 में विदेश में एक बैठक के दौरान चिदम्बरम द्वारा की गई टिप्पणी में निहित है. चिदम्बरम ने कहा था कि निवेशकों को भारत में निवेश से अपार लाभ अर्जित होगा.

चिदंबरम ने अगस्‍त में संभाला वित्त मंत्रालय
चिदम्बरम ने केंद्रीय वित्त मंत्री के रूप में अगस्त में कार्यभार ग्रहण किया था. मुरली मनोहर जोशी ने कहा, 'उनके वित्त मंत्री बनते ही खुदरा में एफडीआई के निर्णय में बेतहाशा तेजी आ गई.'

Advertisement
Advertisement