scorecardresearch
 

चिदंबरम ने पाकिस्‍तान को दी कड़ी चेतावनी

गृहमंत्री पी चिदंबरम ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. खरी-खरी भाषा में चिदंबरम ने कह दिया है कि आतंक को लेकर चाहे तो वो सुधर जाए, नहीं तो भारत मुंहतोड़ जवाब देगा.

Advertisement
X

गृहमंत्री पी चिदंबरम ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. खरी-खरी भाषा में चिदंबरम ने कह दिया है कि आतंक को लेकर चाहे तो वो सुधर जाए, नहीं तो भारत मुंहतोड़ जवाब देगा.

पाक को भारत देगा माकूल जवाब
चिदंबरम की चेतावनी के स्‍वर सख्त थे और शब्‍द भारी. गृहमंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि पाकिस्तान हद में रहना सीखे वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहे. उन्‍होंने कहा कि हम पाकिस्तान को रोज चेतावनी दे रहे हैं कि हमारे साथ फिर से उलझने की कोशिश ना करे. पाक को मुंबई हमले के बाद से ही सुधर जाना चाहिए था, लेकिन अगर पाक अब भी नहीं सुधरा तो हम उसे मुंहतोड़ जबाव देंगे. हमारे पास उसे जबाव देने की क्षमता है.

वार्ता का मसला अब भी अहम
चिदंबरम का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाक से बातचीत आगे बढ़ाने की पेशकश की है और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भी उसका स्वागत किया है.

Advertisement
Advertisement