केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सीधा नकद हस्तांतरण को उचित ठहराया और इस पर आश्चर्य जताया कि कुछ लोग इसका विरोध क्यों कर रहे हैं, जबकि इससे बिचौलिये किनारे हो गए हैं.
चिदंबरम ने कहा, ‘कल्याणकारी योजनाओं की राशि बिना बिचौलियों और चोरों के सीधे लाभार्थियों के खाते में जाने में कोई खराबी नहीं है.’ उन्होंने पट्टूकुडीपट्टी के पास विजया बैंक की 1334वीं शाखा का उद्घाटन करने के बाद कहा कि सरकार योजना का विस्तार इस वर्ष तक 700 से ज्यादा जिलों में करने को संकल्पबद्ध है. अभी इसे 51 जिलों में क्रियान्वित किया गया है.
उन्होंने कहा, ‘इस योजना के तहत 100 दिन रोजगार गारंटी योजना मजदूरी, वृद्धावस्था पेंशन और चिकित्सका बीमा सीधे लोगों के बैंक खातों में जाएगी.’
तमिलनाडु सरकार ने इस योजना का विरोध किया है. हाल में राज्यपाल ने विधानसभा में दिये अपने संबोधन में कहा था कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली और राज्य में क्रियान्वित की जा रही मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना के कई सामाजिक उद्देश्य हैं और ऐसी योजनाओं को मासिक प्राप्ति से पूरा नहीं किया जा सकता.