कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शशिकला को सीएम बनाए जाने पर कहा है कि एआईएडीएमके और तमिनलाडु की जनता विपरीत दिशा में जा रही है. उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा कि AIADMK के विधायको को अपना नेता चुनने का पूरा अधिकार है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई नेता सीएम बनने के योग्य है या नहीं ये पूछने का हक राज्य की जनता को होना चाहिए.
तमिलनाडु के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते चिदंबरम ने ट्वीट किया कि राज्य में सीएम पद को कामराज और अन्नदुराई जैसे लोगों ने भी सुशोभित किया है.
Looking back with pride, TN CM chair was occupied by Kamaraj and Anna. AIADMK and PEOPLE OF TAMILNADU are now moving in opposite directions.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) February 6, 2017
शशिकला को सीएम बनाए जाने पर वरिष्ठ पत्रकार एस गुरुमूर्ति ने ट्वीट किया ति पहली बार किसी ऐसे शख्स को तमिलानाडु का सीएम बनते देख रहा हूं जिसके चुने जाने पर पार्टी के अंदर और बाहर के लोग दुखी हैं . कहीं किसी भी तरह के जश्न का माहौल नहीं है.
रविवार को AIADMK महासचिव और जयललिता की करीबी रहीं शशिकला को विधायक दल का नेता चुना गया था. एआईएडीएम नेता पनीरसेल्वम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक शशिकला 9 फरवरी को राज्य के सीएम का पद संभाल सकतीं हैं.