scorecardresearch
 

चिदंबरम ने कहा- विपरीत दिशा में जा रहे हैं AIADMK और तमिलनाडु की जनता

पहली बार किसी ऐसे शख्स को तमिलानाडु का सीएम बनते देख रहा हूं जिसके चुने जाने पर पार्टी के अंदर और बाहर के लोग दुखी हैं.

Advertisement
X
जल्द CM पद की शपथ ले सकतीं हैं शशिकला
जल्द CM पद की शपथ ले सकतीं हैं शशिकला

Advertisement

कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शशिकला को सीएम बनाए जाने पर कहा है कि एआईएडीएमके और तमिनलाडु की जनता विपरीत दिशा में जा रही है. उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा कि AIADMK के विधायको को अपना नेता चुनने का पूरा अधिकार है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई नेता सीएम बनने के योग्य है या नहीं ये पूछने का हक राज्य की जनता को होना चाहिए.

तमिलनाडु के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते चिदंबरम ने ट्वीट किया कि राज्य में सीएम पद को कामराज और अन्नदुराई जैसे लोगों ने भी सुशोभित किया है.

 

शशिकला को सीएम बनाए जाने पर वरिष्ठ पत्रकार एस गुरुमूर्ति ने ट्वीट किया ति पहली बार किसी ऐसे शख्स को तमिलानाडु का सीएम बनते देख रहा हूं जिसके चुने जाने पर पार्टी के अंदर और बाहर के लोग दुखी हैं . कहीं किसी भी तरह के जश्न का माहौल नहीं है.

Advertisement

रविवार को AIADMK महासचिव और जयललिता की करीबी रहीं शशिकला को विधायक दल का नेता चुना गया था. एआईएडीएम नेता पनीरसेल्वम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक शशिकला 9 फरवरी को राज्य के सीएम का पद संभाल सकतीं हैं.

Advertisement
Advertisement