scorecardresearch
 

जेएनयू में चिदंबरम को दिखाया गया काला झंडा

माओवादियों से निपटने में सरकार की नीति के विरोध में केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम को जेएनयू में नक्सल समर्थक छात्रों के एक समूह ने बुधवार देर रात काले झंडे दिखाये और नारेबाजी की.

Advertisement
X

Advertisement

माओवादियों से निपटने में सरकार की नीति के विरोध में केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम को जेएनयू में नक्सल समर्थक छात्रों के एक समूह ने बुधवार देर रात काले झंडे दिखाये और नारेबाजी की.

एनएसयूआई द्वारा आयोजित नक्सल विरोधी एक सेमिनार में भाग लेने के लिए चिंदबरम जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर गये थे. कांग्रेस की छात्र शाखा ने सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ सभागार में यह कार्यक्रम रात करीब साढ़े नौ बजे आयोजित किया था.

चिदंबरम जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सभागार के बाहर नारेबाजी की.

माओवादियों के प्रति सरकार की नीति के विरोध में उन्होंने काले भंडे लहराकर विरोध जताया. करीब डेढ़ सौ विद्यार्थियों ने हाथ में ‘चिदंबरम वापस जाओ’, ‘आपरेशन ग्रीन हंट रोको’ और ‘अफजल गुरु को फांसी दो’ की मांग की तख्तियां लिये सभागार के बाहर नारेबाजी की.

Advertisement

छात्र संगठन के एक पर्चे में लिखा था, ‘कंपनियां और हिंदू कट्टरपंथी लोकतंत्र के समक्ष सबसे बड़े खतरे हैं, नक्सलवाद नहीं.’ माकपा के छात्र संगठन एसएफआई ने माओवादियों द्वारा निर्दोष लोगों के मारे जाने का विरोध किया लेकिन नक्सल समस्या से निपटने में चिदंबरम की नीति पर भी सवाल उठाया.

Advertisement
Advertisement