गृह मंत्री पी चिदंबरम आम तौर पर अंग्रेज़ी में ही बोलते हैं. कभी-कभी आपने उन्हें तमिल में भी बोलने सुना होगा लेकिन उनकी ज़बान से हिंदी आपने शायद ही सुनी होगी.
लेकिन हिंदी दिवस के मौक़े पर उनके ऊपर भी हिंदी का जादू चढ़ गया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत हिंदी से की. चिदंबरम ने कहा कि हिंदी आम लोगों की भाषा है और यह रोज़गार की भाषा बन गई है. चिदंबरम ने यह भी कहा कि हमे लोगों तक आम बोल-चाल की भाषा में पहुंचना चाहिए.