देश के प्रधान न्यायाधीश के जी बालकृष्णन रविवार को गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के समारोह में मंच पर मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उपस्थित हुए.
दोनों ही विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एस जे मुखोपाध्याय के साथ हिस्सा ले रहे हैं. मंच पर न्यायमूर्ति बालकृष्णन मोदी के दाहिने तरफ बैठे थे जबकि मुख्यापाध्याय उनके बायें तरफ बैठे थे.
मोदी शनिवार को ही 2002 के गुजरात दंगे के मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेष जांच दल (एसआईटी) के सम्मुख पेश हुए थे. एसआईटी ने उनसे नौ घंटे से भी अधिक समय तक पूछताछ की थी. पूर्व सासंद एहसान जाफरी की विधवा ने मोदी के खिलाफ शिकायत की थी.
एहसान जाफरी को 2002 के दंगे के दौरान गुलबर्ग सोसायटी में 59 अन्य लोगों साथ मार दिया गया था.