एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल ज्यूडिशियल एप्वॉइंटमेंट कमीशन (एनजेएसी) बनाकर सुप्रीम कोर्ट की शक्तियों को कम करना चाहते हैं. दूसरी तरफ चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एचएल दत्तू ने मोदी की तारीफों के पुल बांधे हैं. उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी एक अच्छे नेता और इंसान हैं.'
न्यायपालिका की मौजूदा सरकार के साथ रिश्तों पर बोलते हुए जस्टिस दत्तू ने कहा कि उनके अभी तक के कार्यकाल में सरकार और सुप्रीम कोर्ट के बीच सब कुछ बढ़िया रहा है. उन्होंने कहा, 'मैंने अब तक जितने भी प्रपोजल सरकार को भेजे हैं उन्हें कभी खारिज नहीं किया गया. न्यायपालिका की सभी मांगों के प्रति सरकार का रवैया सकारात्मक रहा है.'
एनजेएसी पर जस्टिस दत्तू कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. हालांकि उन्होंने उन खबरों का खंडन किया जिनके मुताबिक सुप्रीम कोर्ट सरकार के इस फैसले से खफा है. उन्होंने कहा, 'न्यायपालिका को एनजेएसी से कोई परेशानी नहीं है. विधायिका ने अपना काम किया, हम अपना काम करेंगे.'