मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कल जामा मस्जिद के पास गोलीबारी की घटना में घायल ताइवान के दो नागरिकों से एलएनजेपी अस्पताल में मुलाकात की. शीला ने दोनों के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
दोनों नागरिकों जेसेवियू (27) और चियांग (28) की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है और माना जा रहा है कि दोनों को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. दोनों को कल हमले के फौरन बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
हालांकि शीला ने दोनों नागरिकों से मिलने के बाद मीडिया से बात करने से मना कर दिया, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि दोनों की स्थिति पर 24 घंटे नजर रखी जाए और उनका विशेष ध्यान रखा जाए क्योंकि दोनों ‘हमारे मेहमान’ हैं.
एलएनजेपी के चिकित्सा अधीक्षक अमित बनर्जी ने बताया ‘‘दोनों मरीज अब खतरे से बाहर हैं और दोनों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आ रहा है. उनमें से एक (जेसेवियू) को जल्दी ही छुट्टी दे दी जाएगी. दोनों ने अपने-अपने परिवारों से भी बात कर ली है.’ मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि दोनों मरीजों को ताइवान का भोजन उपलब्ध कराया जाए.
जामा मस्जिद के पास कल दो मोटरसाइकिल सवारों ने एक पर्यटक वाहन पर कई राउंड गोलियां चलाईं थीं, जिसमें ये दोनों पर्यटक घायल हो गए थे. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.