केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि मंगलोर हवाईअड्डे से कल गिरफ्तार किया गया अब्दुल समद भटकल 13 फरवरी को पुणे में हुए विस्फोट का अहम संदिग्ध है.
चिदंबरम ने एक वक्तव्य में कहा ‘‘एटीएस महाराष्ट्र ने पुणे पुलिस के साथ मिलकर जर्मन बेकरी विस्फोट के मुख्य संदिग्ध की पहचान कर ली थी. केंद्रीय एजेंसियों ने उसका पता लगाया. उसे सोमवार को पकड़ लिया गया.’’ चिदंबरम ने कहा कि संदिग्ध की पहचान भटकल के अब्दुल समद के रूप में हुई है.
गृह मंत्री ने कहा कि एटीएस महाराष्ट्र ने उसे हिरासत में ले लिया है और उसे आज न्यायाधीश के सामने पेश किया जाएगा. समद कर्नाटक के उत्तरकन्नड़ जिले के भटकल का निवासी है.