scorecardresearch
 

दिल्ली में चिकनगुनिया से 10 लोगों की मौत, नेता आरोप-प्रत्यारोप में उलझे

चिकनगुनिया से दिल्ली में आम लोगों की मौत का आंकड़ा 10 पर पहुंच गया है. अपोलो अस्पताल में 5, सर गंगाराम अस्पताल में 4 और बड़ा हिंदूराव अस्पताल में चिकनगुनिया की वजह से एक मरीज की मौत हुई है.

Advertisement
X
चिकनगुनिया से दिल्ली में आम लोगों की मौत का आंकड़ा 6 पर पहुंच गया है
चिकनगुनिया से दिल्ली में आम लोगों की मौत का आंकड़ा 6 पर पहुंच गया है

Advertisement

चिकनगुनिया से दिल्ली में आम लोगों की मौत का आंकड़ा 10 पर पहुंच गया है. अपोलो अस्पताल में 5, सर गंगाराम अस्पताल में 4 और बड़ा हिंदूराव अस्पताल में चिकनगुनिया की वजह से एक मरीज की मौत हुई है. लेकिन अलग-अलग राजनीतिक दल और नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बुधवार को कहा कि उन्होंने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री से बात की है और जरूरतों के बारे में पूछा है.

लेकिन सत्येंद्र जैन ने कहा कि मेडिकली इस बात को प्रूव करना चाहिए कि जो मौतें हुई हैं वह चिकनगुनिया से हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया में कहीं भी चिकनगुनिया से मौतें नहीं हुई है और ये सब मीडिया का फैलाया हुआ है. जैन ने कहा कि वे इस बात की भी जांच करवाएंगे कि क्यों एक ही हॉस्पिटल में चिकनगुनिया से जुड़ी मौतें हो रही हैं.

Advertisement

मंत्री ने स्वीकारा, सब ब्लेम गेम करते रहे
वहीं, दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने फेसबुक पर एक ओपन लेटर लिखा है. उन्होंने कहा है कि आज दिल्ली के हर घर में कोई न कोई बीमार है. उन्होंने लिखा कि हम एक-दूसरे से लड़ते रहे, ब्लेम गेम करते रहे और हमारे अपने दिल्ली वाले परेशान होते रहे. दिल्ली सरकार, MCD , LG और केंद्र के बीच में बने दीवारों में फंसे रहे. उन्होंने लिखा कि सारे मतभेद, मनभेद, भेदभाव भुलाकर एक साथ इन बीमारियों से और इनके कारणों से लड़ना होगा और एक होकर मच्छरों और बीमारियों को खत्म करना होगा.

इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता सांबित पात्रा ने चिकनगुनिया पर दिल्ली सरकार को घेरते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल एक करोड़ रुपए के समोसे खा सकते हैं, लेकिन वे कहते हैं कि 10 रु. का पेन नहीं खरीद सकते. जबकि केजरीवाल ने चिकनगुनिया से जुड़े एक सवाल के जवाब में ट्विटर पर कहा था, 'सीएम और दिल्ली सरकार के मंत्रियों के पास इस वक्त कोई पॉवर नहीं है, इतना भी नहीं कि एक पेन खरीद सकें. एलजी और पीएम के पास ही सारी शक्तियां हैं. दिल्ली के लिए उन्हीं से सवाल पूछिए.'

Advertisement
Advertisement