वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन अधिकारियों और सिक्योरिटी गार्ड के साथ गाली-गलौज मामले में बाल आयोग ने शाहरुख खान के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
आपको बता दें कि साल 2012 में आईपीएल के दौरान शाहरुख खान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सिक्योरिटी गार्ड्स और एमसीए अधिकारियों से उलझ गए थे. उन्होंने मैच के बाद स्टेडियम के अंदर जाने को लेकर अधिकारियों से बहस की थी. यही नहीं, उन्होंने गुस्से में गाली तक दे डाली थी. उस समय वहां बच्चे भी मौजूद थे.
अब बाल आयोग ने बच्चों के सामने गाली देने के मामले में शाहरुख पर केस चलाने का निर्देश दे दिया है. इस घटना के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने शाहरुख खान पर वानखेड़े स्टेडियम में घुसने पर ही पांच साल का बैन लगा दिया था.
वहीं, उस समय शाहरुख खान ने अपनी सफाई में कहा था कि गार्ड्स ने उनके बच्चों के साथ बदतमीजी की थी, जिसके बाद उन्हें गुस्सा आ गया था.