तमिलनाडु पुलिस ने बच्चों की तस्करी होने की बात का खुलासा किया है. उसके मुताबिक प्रति बच्चे को 40,000 से 50,000 रुपये में बेचा जाता है. उसने तस्करों के चंगुल से सात बच्चों को मुक्त करवाया है.
पुलिस ने बताया कि यह खुलासा तब हुआ जब एक सरकारी अस्पताल से एक बच्ची का अपहरण किए जाने के प्रयास में पकड़े गये एक व्यक्ति से गहन पूछताछ की गई. पुलिस ने अबतक इस संबध में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. ये बच्चों को बेचने के लिए उनका अपहरण किया करते थें.
गिरफ्तार लोगों में से एक का नाम राजन है जो जिले के वेलियूर में एक बाल गृह चलाया करता है और वहां से वह बच्चों को बाल मजदूरी और संतान रहित दंपतियों को बेचा करता था. पिछले एक सप्ताह के अंदर पुलिस ने उनके चंगुल से सात बच्चों को मुक्त करवाया है.