मौसम ने देर रात फिर पलटी मार ही दी. एक दिन पहले तक जनवरी में फरवरी से हुए मौसम ने फिर जनवरी सा अहसास कराया. देशभर में शीतलहर चल पड़ी. वैसा ही कोहरा भी छाया रहा. अब बारिश का इंतजार है. सर्दी वाली बारिश. ताकि किसानों का गेहूं बच सके. जो खराब होने की कगार पर है.
Cold wave in Haldwani (Uttarakhand), people light fire to battle conditions. pic.twitter.com/kNgCFZqaxO
— ANI (@ANI_news) January 16, 2016
45 ट्रेनें रद्द, कई लेट
उत्तर रेलवे के मुताबिक घने कोहरे के कारण शनिवार को 45 ट्रेनें रद्द कर दी गईं. शुक्रवार को भी 60 ट्रेनें रद्द हुई थीं. दर्जनों ट्रेनें लेट चल रही हैं. हालांकि दिल्ली में कोहरा नहीं रहा. लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट से कई फ्लाइट भी लेट हुईं.
#Fog abates most parts of the country once again. DETAILS: https://t.co/HjJ0rMMo6i #foginindia #FogInDelhi #weather #Lucknow
— SkymetWeather (@SkymetWeather) January 16, 2016
तापमान गिरा, दो हफ्ते डांवाडोल स्थिति
दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट आई है. दिल्ली में दिन का तापमान गिरकर 17 डिग्री सेल्सियस रह गया, वहीं रात का पारा 9 डिग्री तक कर गिया. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगले दो सप्ताह तक ठंड की स्थिति डांवाडोल रह सकती है. मौसम विभाग के महानिदेशक लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने कहा कि फिलहाल बारिश की उम्मीद नहीं है. फरवरी में बारिश हो सकती है .
Cold wave conditions in Bhopal (Early morning visuals) pic.twitter.com/6NkGmp09Vv
— ANI (@ANI_news) January 16, 2016
क्यों हिचकोले ले रहा है मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हुआ है. रविवार को तापमान फिर बढ़ेगा. यानी सर्दी कम होगी. लेकिन 18 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ इसे फिर कम कर सकता है. यह 25 जनवरी तक बना रहेगा. इसके बाद एक बार फिर तापमान बढ़ने की उम्मीद है. यानी गर्मी बढ़ेगी .
सर्दी पड़े तो बचे गेहूं
तापमान में कमी खेती के लिए, खासकर गेहूं, सेब और आड़ू जैसी फसलों के लिए अच्छी है. मौजूदा मौसम गेहूं के लिए निश्चित रूप से नुकसान को कम करेगा. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी तापमान में गिरावट आएगी, जो गेहूं के लिए अच्छी होगी.