चीन के पूर्वोत्तर हीलोंगजियांग प्रांत में चक्रवातीय तूफान में सात लोगों की मृत्यु हो गई और 98 अन्य घायल हो गए.
सुइहुआ के आपदा प्रतिक्रिया कार्यालय ने एक वक्तव्य में बताया कि शनिवार को अपराह्न तीन बजे के करीब मौसम खराब हो जाने के बाद प्रांतीय राजधानी हारबिन से करीब 120 किलोमीटर दूर सुइहुआ शहर के 28 टाउनशिप से कुल 3684 लोगों को हटाया गया.
चक्रवातीय तूफान हैलून शहर के आठ टाउनशिप में आया. इसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. वक्तव्य में बताया गया कि बिलिन जिले के सुइहुआ शहर में पांच लोगों की तथा सुइहुआ के लांक्सी काउन्टी के एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई.