अमेरिका ने कहा है कि चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ की आगामी वाशिंगटन यात्रा के समय चीनी मुद्रा के पुन:मूल्यांकन की मांग और मानवाधिकार के मुद्दे बातचीत के एजेंडे में मुख्य रूप से शामिल होंगे.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता रॉबर्ट गिब्स ने संवाददाताओं से कहा कि इस उच्च स्तरीय वार्ता में कोरिया प्रायद्वीप की स्थिति और उत्तर कोरिया के साथ चीन की नजदीकी पर भी चर्चा की जाएगी.
गिब्स ने आगे कहा, ‘दोनों नेताओं के बीच होने वाली वार्ता में मानवाधिकार, वैश्विक अर्थव्यवस्था और चीनी मुद्रा के मुद्दे मुख्य तौर पर शामिल रहेंगे. मैं फिलहाल सभी विषयों के बारे में नहीं बता सकता, लेकिन वार्ता में उत्तर कोरिया से जुड़ा मुद्दा भी उठाया जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘मुद्रा और मानवाधिकार दो ऐसे मुद्दे हैं, जो चीन के साथ बातचीत के एजेंड में शामिल रहेंगे क्योंकि ये दोनों ही महत्वपूर्ण हैं.’
गिब्स ने कहा कि मंगलवार को राष्ट्रपति बराक ओबामा की मौजूदगी में चीन के विदेश मंत्री के साथ हुई बातचीत में भी ये दोनों मसले उठे थे. उन्होंने कहा, ‘हमारी वैश्विक अर्थव्यवस्था में चीन की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है और बीजिंग की ओर से अपनी मुद्रा के संतुलन के लिए कदम उठाए गए हैं. राष्ट्रपति जिंताओ के साथ राष्ट्रपति फिर से इस मसले को उठाएंगे.’
जिंताओ की यात्रा से पहले अमेरिका पहुंचे चीन के विदेश मंत्री यांग जिएची ने कहा कि अमेरिका-चीन रिश्ते सही ढर्रे पर हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के साथ मुलाकात के बाद यांग ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह चीन और अमेरिका दोनों के हित में हैं कि दोनों देश मिलकर काम करें.’
चीन के राष्ट्रपति इस महीने के आखिर में अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर पहुंचेंगे. यांग ने कहा, ‘मेरा मानना है कि चीन-अमेरिका संबंध सही ढर्रे पर है. हम कई समान चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और हमारे सामने कई समान अवसर भी हैं.’