सरकार ने गुरुवार को बताया कि भारत ने चीन से आग्रह किया है कि वह सुनिश्चित करे कि ब्रह्मपु़त्र के ऊपरी प्रवाह क्षेत्र में उसकी गतिविधियों से निचले प्रवाह क्षेत्र के देशों के हित प्रभावित नहीं हों.
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में जल संसाधन राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि सरकार ब्रह्मपुत्र नदी से जुड़े घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं.
मंत्री ने कहा कि निचले प्रवाह क्षेत्र के देशों के नदी जल के उपयोग के अधिकार के संबंध में भारत ने चीन के समक्ष अपनी चिंता व्यक्त की है और बात चीन की सरकार के शीर्ष स्तर पर उठायी गई है.
उन्होंने कहा कि सरकार को चीन के क्षेत्र में झंगमू में ब्रह्मपुत्र नदी पर निर्माण गतिविधियों के बारे में जानकारी है. यह पनबिजली परियोजनाएं हैं और इससे पूर्वोत्तर भारत में जल प्रवाह में महत्वपूर्ण परिवर्तन आने की आशंका नहीं है.