scorecardresearch
 

चीन ने फिर पार की भारतीय सीमा

चीनी फौज ने लद्दाख में ग्या की पहाडी के पास तक घुसपैठ की और वहां के पत्थरों को अपने राष्ट्रीय झंडे के रंग यानी लाल रंग में रंग दिया.

Advertisement
X

Advertisement

चीन चाल चलने लगा है औऱ ऐसा लग रहा है कि वो भारत के सब्र को आजमा रहा है. चीनी फौज ने लद्दाख में ग्या की पहाडी के पास तक घुसपैठ की और वहां के पत्थरों को अपने राष्ट्रीय झंडे के रंग यानी लाल रंग में रंग दिया. ये वही इलाका है जहां कुछ रोज पहले चीनी हेलिकाप्टरों ने घुसपैठ ने की थी औऱ खाने के पैकेट गिराये थे.

एक बार फिर चीन ने भारत की सीमा में घुसने की गुस्ताखी की है. सेना के सूत्रों की मानें तो चीन की फौज ने नियंत्रण रेखा से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर आकर वहां के पत्थरों पर लाल रंग से चीन लिख दिया है. ये घुसपैठ लद्दाख के माउंट ग्‍या इलाके में हुई है. ये वो इलाका है जहां जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल का स्पिति इलाका मिलते हैं.

इससे पहले भी चीन के दो एम आई हेलीकॉप्टरों ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया था. खुफिया जानकारी के मुताबिक लेह के पेंगांग झील के आस-पास रहने वालों ने जून की 21 तारीख को इन चीनी हेलीकॉप्टरों को उड़ते देखा था. इन हेलीकॉप्टरों ने करीब 5 मिनट तक इलाके में चक्कर लगाए और वहां खाने के पैकेट गिराए थे.

खुफिया जानकारी के मुताबिक अगस्त महीने में लेह इलाके में चीनी सेना की घुसपैठ में इजाफा हुआ है. चीनी गश्ती दलों ने इस महीने 26 बार घुसपैठ की. वो अपने साथ पेट्रोल और केरोसिन ले गए जो सीमा की सुरक्षा करने वाले जवानों के लिए रखा गया था. दरअसल जिस नियंत्रण रेखा का बार बार चीन उलंघन कर रहा है वो अंग्रेजों के जमाने में तय की गई मैकमोहन रेखा है. इसी सीमा पर दोनो देशों की बीच विवाद चल रहा है. विवाद सुलझाने की कोशिशें भी कई बार हो चुकी हैं पर अबतक कोई नतीजा नहीं निकला है.

Live TV

Advertisement
Advertisement