scorecardresearch
 

पशुपतिनाथ मंदिर हमले में चीन का हाथ होने से इनकार

नेपाल ने सोमवार को उन दावों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि पशुपतिनाथ मंदिर के दो भारतीय पुजारियों पर माओवादियों के हमले में चीन का हाथ था.

Advertisement
X

नेपाल ने सोमवार को उन दावों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि पशुपतिनाथ मंदिर के दो भारतीय पुजारियों पर माओवादियों के हमले में चीन का हाथ था. नेपाली संस्कृति मंत्री मिनिन्दरा रिजाल ने भारत के एक निजी चैनल से बातचीत में कहा, ‘‘यह पूरी तरह स्पष्ट है कि वे (माओवादी) शामिल थे.’’ इसके साथ ही उन्होंने शुक्रवार को हुई घटना की निंदा की.

पुजारियों पर माओवादी हमले में कथित तौर पर चीन का हाथ होने तथा चीन समर्थक माओवादियों के शामिल होने की रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि षडयंत्र का पता लगाने से सरकार को मदद नहीं मिलने वाली है. उन्होंने कहा, ‘‘स्वतंत्र नेपाली नागरिक होने के नाते किसी की सहानुभूति चीन के प्रति हो सकती है, किसी की भारत के प्रति अधिक सहानुभूति हो सकती है. किसी के प्रति सहानुभूति रखने का मतबल यह नहीं है कि आप चीनी षडयंत्र में शामिल हैं.’’

Advertisement
Advertisement