चीन ने एक बार फिर भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर सेंध लगाते हुए समुद्री सीमा से अपनी पनडुब्बी को कराची पहुंचा दिया है. बताया जा रहा है कि चीन पाकिस्तान को पनडुब्बियां बेच रहा है और इसी के तहत पहली पनडुब्बी को भारत की सीमा से होकर कराची पहुंचाया गया.
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सीमा पर चीनी पनडुब्बी देखी गई थी, जो बीती 22 मई को कराची पहुंची. चीन की इस हरकत के बाद भारतीय नेवी ने अलर्ट जारी कर दिया है. नेवी को आशंका है कि पनडुब्बी के जरिए चीन देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकता है. सीमा विवाद के चलते पहले से ही दोनों देशों के संबंध अच्छे नहीं हैं.
बताया जा रहा है कि अरब सागर से घुसपैठ की कोशिशों के चलते पहले भी तनाव की स्थिति बनती रही है.
भारतीय नेवी ने चीन की युवान-क्लास पनडुब्बी 355 की पहचान उस वक्त की जब यह भारतीय सीमा से होकर पाक जा रही थी. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे के करीब एक हफ्ते बाद ही चीन ने यह हरकत की है. सूत्रों के मुताबिक, पनडुब्बी के साथ आई 65 लोगों की टीम कराची में एक हफ्ते तक ठहरी थी.