scorecardresearch
 

लद्दाख में चीन की घुसपैठ, आज तक के हाथ लगे सबूत

लद्दाख इलाके में भारतीय सीमा में चीनी घुसपैठ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में आज फ्लैग मीटिंग होने की भी चर्चा है.  इस बीच आज तक के हाथ चीनी घुसपैठ के कुछ पुख्ता सबूत लगें हैं.

Advertisement
X

लद्दाख इलाके में भारतीय सीमा में चीनी घुसपैठ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में आज फ्लैग मीटिंग होने की भी चर्चा है.  इस बीच आज तक के हाथ चीनी घुसपैठ के कुछ पुख्ता सबूत लगें हैं, जिनसे पता चलता है कि कैसे चीन बार-बार नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करता रहता है.

Advertisement

आज तक के पास लद्दाख के पैंगांग झील की तस्वीर है, जिसमें भारतीय इलाके में चीन की नाव देखी गई है. खबर के मुताबिक ऐसा अकसर होता है जब चीन की नाव भारतीय सीमा में घुस आती है.

उधर, लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में चीनी सैनिकों के घुसपैठ पर भारत का रुख काफी कड़ा है. सूत्रों के मुताबिक चीन के राजदूत को साफ−साफ कह दिया गया है कि इस तरह की हरकत से दोनों देशों के बीच माहौल खराब हो सकता है. इस मसले पर चीन के साथ कूटनीतिक और सैन्य पर बात चल रही है.

खबर के मुताबिक तिब्बत से लगे लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में 15 से 20 चीनी सैनिक भारतीय सीमा के भीतर 10 किलोमीटर तक घुस आए हैं. इन सैनिकों ने वहां अपना टेंट लगाकर अस्थाई मोर्चा भी बना लिया है. इसके बाद ही भारतीय सैनिकों ने भी चीनी सैनिकों के टेंट से 500 मीटर दूर अपना मोर्चा जमा कर बैठ गए हैं. हालांकि चीन के विदेश मंत्रायल के प्रवक्ता हुआ चुनिंयाग ने भारत के आरोपों को गलत बताया है. उनका कहना था कि चीन के सैनिक दोनों देशों के बीच के करार का पालन कर रहे हैं.

Advertisement

भारत ने चीन के सैनिकों की घुसपैठ का पता चलने के बाद पिछले हफ्ते चीन के समक्ष यह मुद्दा उठाया था. विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव ने पिछले हफ्ते बीजिंग में अपने समकक्ष से बात की थी, जिसमें उन्होंने इस मुद्दे को सुलझाने की जरूरत पर जोर दिया था. सूत्रों ने बताया कि विदेश सचिव रंजन मथाई ने चीन के राजदूत वी वी को साउथ ब्लॉक में तलब कर इस मुद्दे को सुलझाने की जरूरत पर बल दिया था. चीन ने कहा था कि वह इस मुद्दे पर गौर करने के बाद जवाब देगा.

Advertisement
Advertisement