scorecardresearch
 

भारत के विरोध के बावजूद PoK में डैम बनाएगा चीन, कहा- कश्मीर से कोई लेना-देना नहीं

CTGC ने ही चीन में सबसे बड़ा बांध बनाया है. अब इसने पीओके में कोहाला हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट डवलप करने के लिए समझौता किया है. कंपनी ने यह सूचना अपनी वेबसाइट पर दी है.

Advertisement
X
दुनिया का यह सबसे बड़ा बांध चीन में CTGC कंपनी ने ही बनाया है
दुनिया का यह सबसे बड़ा बांध चीन में CTGC कंपनी ने ही बनाया है

Advertisement

चीन ने तय कर लिया है कि वह पीओके में मेगा डैम बनाएगा. चीन की सरकारी कंपनी ने इस डैम को बनाने का ऐलान कर दिया है. यह संकेत है भारत के कड़े विरोध के बावजूद चीन पीओके में बड़ी परियोजनाओं पर काम कर रहा है. चीन की सबसे बड़ी सरकारी हाइड्रोपावर कंपनियों में से CTGC ने पीओके में डैम बनाने के लिए समझौता किया है.

कहां बनेगा डैम, लागत कितनी
CTGC ने ही चीन में सबसे बड़ा बांध बनाया है. अब इसने पीओके में कोहाला हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट डवलप करने के लिए समझौता किया है. कंपनी ने यह सूचना अपनी वेबसाइट पर दी है. डैम झेलम नदी पर बनाया जाएगा और इससे 1100 मेगावाट बिजली उत्पादन होगा. इस प्रोजेक्ट पर कुल 2.4 अरब डॉलर की लागत आएगी.

समझौते पर चीन की दलील
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन ने इसके लिए 30 साल का टैरिफ समझौता किया है. भारत पहले भी चीन की गतिविधियों पर ऐतराज जताता रहा है. लेकिन चीन ने इसे शुद्ध व्यावसायिक गतिविधि करार दिया है. उसका कहना है कि इस प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर करते वक्त कश्मीर मुद्दे पर कोई पूर्वाग्रह नहीं रखा गया. साथ ही कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी विवाद पर चीन का रुख उदासीन है.

Advertisement

रणनीतिक है नया कॉरिडोर
कोहाला डैम न्यू चाइना पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर का अहम प्रोजेक्ट है. यह वही कॉरिडोर है जो चीन के जिनजियांग इलाके में काशगर को पीओके से होते हुए पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह से जोड़ता है. गौतरतलब है कि ग्वादर बंदरगाह भी चीन ने ही बनाया है और वही उसे मैनेज भी कर रहा है. यह कॉरिडोर चीन के लिए रणनीतिक और व्यावसायिक लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है.

Advertisement
Advertisement