भारत के बाद अब चीन ने गोल्ड कोस्ट में अपने 4 छात्रों पर रोड रेज के हमले के बाद ऑस्ट्रेलिया स्थित अपने छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है.
सुरक्षा को लेकर सतर्कता
‘द आस्ट्रेलियन’ की खबर के अनुसार चीन के विदेश मंत्रालय ने आस्ट्रेलिया में रहने वाले अपने छात्रों को सुरक्षा के संबंध में सचेत रहने को कहा है. खबर में कहा गया है कि इस प्रकार की तीसरी चेतावनी में बीजिंग ने कहा है कि गत महीने उसके एक युवा छात्र पर इतना गंभीर हमला हुआ कि उसके गाल की हड्डी टूट गयी. इस ताजा हमले के बाद गोल्ड कोस्ट के तीन युवकों में प्रत्येक पर शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने के चार आरोप लगाये गये हैं.
चीनी छात्र पर हुआ हमला
खबर के अनुसार 5 लोगों ने कथित तौर पर वाहन को खींचा था और चीनी छात्रों पर हमला किया था. वार्सिटी लेक्स क्षेत्र के एक 17 वर्षीय पुरुष चालक पर भी शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया है. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों के खिलाफ इसे नस्ली हमले मानकर भारत, मेलबर्न और सिडनी में प्रदर्शनों के बाद चीन ने भी मुद्दे पर चिंता जताई है. विदेशी मामलों के और व्यापार मंत्रालय ने कहा है कि आस्ट्रेलिया की सरकार विदेशी छात्रों को सुरक्षा देने की जवाबदेही लेता है और इसे बहुत गंभीरता से लेता है, लेकिन चीनी मंत्रालय की चेतावनी अपेक्षित है.