ब्रिटेन की सिक्योरिटी सर्विस एमआई 5 ने चीन पर ब्रितानी कारोबारियों की जासूसी करने और संवेदनशील कारोबारी गुप्त बातों को जाहिर करने की धमकी देकर ब्लेकमैल करने के लिए ‘जाल बिछाने’ का आरोप लगाया है. इससे दोनों देशों के राजनयिक संबंधों में कड़वाहट आ सकती है.
एमआई 5 के एक खुफिया दस्तावेज का हवाला देकर ‘संडे टाइम्स’ ने अपनी खबर में कहा है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी और ‘मिनिस्ट्री ऑफ पब्लिक सिक्योरिटी’ के ‘अंडर कवर’ खुफिया अधिकारियों ने व्यापार मेलों में ब्रिटेन के कई कारोबारियों से सम्पर्क भी साधा और उन्हें ‘उपहार’ एवं ‘भव्य आतिथ्य’ की पेशकश की.
रिपोर्ट के मुताबिक, कैमरों और मेमोरी स्टिक्स जैसे उपहारों में ‘इलेक्ट्रॉनिक ट्रोजन बग्स’ पाए गए जो इन्हें इस्तेमाल करने वालों के कम्प्यूटर्स में चीन को दूर से बैठकर सेंध लगाने की सुविधा मुहैया कराते हैं.
एमआई 5 के अनुसार, चीन की सरकार ‘‘ब्रिटेन के समक्ष बड़े खतरों में से एक है’’ क्योंकि वह इन तौर-तरीकों का इस्तेमाल कर रही है और बड़े पैमाने पर ‘इलेक्ट्रॉनिक हैकिंग’ कर रही है.
एमआई 5 के ‘‘प्रतिबंधित’’ दस्तावेज में बताया गया है कि किस तरह चीन ने ब्रिटेन की रक्षा, उर्जा, संचार और निर्माण कंपनियों पर ठोस हैकिंग अभियान के तहत हमला बोला है.