चीन मुंबई की मेट्रो रेल परियोजना के लिए 18 अत्याधुनिक ट्रेनों की आपूर्ति के लिए तैयार है। उसे 10 करोड़ डालर के इस ठेके के तहत 12 ट्रेनों की आपूर्ति इसी साल करनी है.
चीन के अधिकारियों का कहना है कि ये ट्रेन पूर्वी शहर नानजिंग में बनायी जा रही हैं और ये अत्याधुनिक सुविधाओं वाली होंगी. इस तरह की पहली ट्रेन मुंबई मेट्रो वन के अधिकरियों के निरीक्षण के लिए तैयार है.
मुंबई मेट्रो वन के उपाध्यक्ष सुरजीत मदान ने सरकारी टीवी चैनल सीसीटीव से कहा कि चीन में इससे पहले स्टेनलैस स्टील कार बॉडी का काम इससे पहले नहीं हुआ था. यह बड़ी चुनौती है जिसे उन्होंने अच्छे ढंग से निपटाया है.
चीन की फर्म नानजिंग पुझेन रोलिंग स्टाक कंपनी (एनपीआरएससी) को मुंबई मेट्रो को 18 ट्रेन की आपूर्ति के लिए 10 करोड़ डालर का ठेका 1008 में दिया गया था. एनपीआरएससी के उपाध्यक्ष चाओ डेबिन ने सीसीटीवी को बताया कि ये ट्रेनें विशेष आवश्यकताओं के साथ बनाई जा रही हैं जो चीनी अभियंताओं के लिए कड़ी चुनौती है.
उन्होंने कहा कि तटीय शहर मुंबई के मौसम और भीड़भाड को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों को वाटर प्रूफ, तथा शोर अवशोषक बनाया जा रहा है. ये ट्रेन 55 डिग्री सेल्सियस तापमान भी काम कर सकेंगी.