भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता यशवंत सिन्हा ने चीनी घुसपैठ के मसले पर सीधे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला किया है. सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री को निकम्मा तक कह दिया.
बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा, 'चीन जानता है कि भारतीय सरकार कमजोर है और वह इसका फायदा उठा रहा है.' दरअसल, बीजेपी नेता भारत की सीमा में चीन के सैनिकों की ओर से घुसपैठ की खबर पर बयान दे रहे थे.
यह पहला मौका नहीं है जब यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री पर तीखा हमला किया है. इससे पहले भी उन्होंने प्रधानमंत्री को 2जी मामले पर जेपीसी के सामने उपस्थित होने और स्थिति स्पष्ट करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने उनके अनुरोध को खारिज कर दिया था.