जानिए 05 मई, 2013 को देश-दुनिया की किन खबरों पर रहेगी सबकी नजर...
लद्दाख में चीन के आक्रामक तेवर, जापान ने जताई चिंता
लद्दाख में घुसपैठ के बाद अब चीन ने आक्रामक तेवर अख्तियार कर लिया है. चीन के सैनिकों ने डेपसांग कैंप के इर्द-गिर्द 300 मीटर के दायरे में हथियारों
के साथ गश्त शुरू कर दी है. इसके अलावा चीन एक और कम्युनिकेशन पोस्ट भी बना रहा है. इस बीच विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की चीन यात्रा पर खतरे
के बादल मंडराते दिख रहे हैं.
भारत में चीनी घुसपैठ पर जापान ने चिंता जताई है. दिल्ली में फिक्की के एक कार्यक्रम में बोलते हुए जापान के उप-प्रधानमंत्री तारो असो ने क्षेत्रीय सुरक्षा के
सवाल उठाए. उन्होंने चीन की बढ़ती सैन्य ताकत और समंदर में ड्रैगन की बढ़ती गतिविधियों पर चिंता जताई.
कर्नाटक में मतदान जारी
कर्नाटक विधानसभा की 223 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. गर्मी की वजह से वोटिंग का वक्त बढ़ाया गया.
शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा. कर्नाटक में बीजेपी का शासन और अपनी सत्ता को बचाना उसके लिए बड़ी चुनौती है. येदियुरप्पा के अलग होने की
वजह से बीजेपी के वोट बैंक पर असर पड़ना तय माना जा रहा है.
बंसल के इस्तीफ़े को लेकर कांग्रेस में असमंजस
रेल मंत्री पी के बंसल के इस्तीफ़े को लेकर कांग्रेस असमंजस में है. इस मसले पर हुई पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक बिना किसी नतीजे पर पहुंचे ही ख़त्म हो
गई. बंसल के भांजे को एक रेलवे अफसर की पोस्टिंग के एवज़ में 90 लाख रुपये घूस लेते हुए अरेस्ट किया गया था. इसके बाद से ही बंसल की कुर्सी पर
ख़तरे के बादल मंडरा रहे थे.
पाकिस्तानी क़ैदी सनाउल्लाह की हालत गंभीर
जम्मू की कोट भलवल जेल में हमले के शिकार हुए पाकिस्तानी क़ैदी सनाउल्लाह की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे देखने के लिए पाकिस्तानी हाई कमीशन के
अधिकारी पहुंचे. चंडीगढ़ PGI में भर्ती सनाउल्लाह की तबीयत के बारे में उन्होंने डॉक्टरों से भी पूछताछ की.