scorecardresearch
 

14 सितंबर 2017: दिन भर की सभी बड़ी खबरें एक क्लिक में

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
live
live

Advertisement

11:45 PM तेलांगना: हैदराबाद के सिलेंडर गोदाम में लगी आग काबू में आई

10:20 PM महाराष्ट्र: सीएम फडणवीस ने कर्ज माफी आवेदन के लिए 1 और सप्ताह के आदेश जारी किए

09:40 PM J&K: बांदीपुरा से हिज्बुल कमांडर जमीर अहमद हथियार समेत पकड़ा गया

09:08 PM पिंटो परिवार अग्रिम जमानत के लिए कल पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट जाएंगे

09:00 PM राम रहीम का करीबी सेवादार दिलावर इंसां सोनीपत में गिरफ्तार

08:45 PM पश्चिम बंगाल: खगरागढ़ धमाके में 3,00,000 का इनामी बुरहान गिरफ्तार

08:00 PM अंग्रेजी और जर्मन भी सीखें लेकिन हिंदी की कीमत पर नहीं: शिवराज सिंह चौहान

07:25 PM विजय माल्या मामले में वेस्टमिंस्टर कोर्ट (लंदन) ने 20 नवंबर की तारीख दी

07:00 PM पंचकूला: SIT ने हरियाणा पुलिस के तीन कमांडो को किया गिरफ्तार

25 अगस्त को सीबीआई कोर्ट पंचकूला द्वारा बाबा गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा आर्म्ड पुलिस मधुबन के इन तीन जवानों पर बाबा को भगाने की साजिश का है आरोप.

Advertisement

06:40 PM नौगाम मुठभेड़ सफलता के पीछे पूरी टीम का योगदान: आईजी कश्मीर

06:00 PM कोलकाता एयरपोर्ट टर्मिनल में लगी आग काबू में, दो दमकल मौके पर मौजूद

05:48 PM J&K: नौगाम आतंकी मुठभेड़ के मद्देनजर श्रीनगर में इंटरनेट सेवा पर रोक

05:43 PM कोलकाता एयरपोर्ट टर्मिनल में दिखा धुंआ, दो दमकल मौके पर मौजूद

05:35 PM राज्यवर्धन सिंह राठौर ने हालिया आतंकी मुठभेड़ सफलता पर सुरक्षाबलों को बधाई दी

05:22 PM 21वीं सदी एशिया महाद्वीप की सदी है: पीएम नरेन्द्र मोदी

05:14 PM श्रीनगर: नौगाम मुठभेड़ अबु इस्माइल के साथ एक और आतंकी ढेर

05:10 PM श्रीनगर: नौगाम मुठभेड़ में ढेर अबु इस्माइल के लश्कर-ए-तैयबा से थे ताल्लुकात

05:07 PM श्रीनगर: नौगाम मुठभेड़ में अबु इस्माइल नामक आतंकी ढेर

05:05 PM श्रीनगर: नौगाम, आरीगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

05:02 PM प्रद्युम्न मर्डर केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने पिंटो परिवार की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज की

05:00 PM श्रीनगर: नौगाम में हो रही गोलीबारी, आतंकियों की मौजूदगी की सूचना

04:59 PM रेयान मर्डर केस : मालिकों को राहत, 1 दिन तक गिरफ्तारी पर रोक

04:48 PM केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- रोहिंग्या आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा

04:46 PM रोहिंग्या मामले में केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा

Advertisement

04:30 PM यूपी ATS ने लखनऊ से 3 बांग्लादेशी युवकों को गिरफ्तार किया. फर्जी आधार कार्ड भी बरामद.

यूपी ATS ने लखनऊ से 3 बांग्लादेशी युवकों को गिरफ्तार किया. फर्जी आधार कार्ड भी बरामद.

04:23 PM प्रद्युम्न मर्डर केसः CBSE ने सभी स्कूलों को बच्चों की सुरक्षा संबंधी निर्देश जारी किए. संवेदनशील ज

प्रद्युम्न मर्डर केसः CBSE ने सभी स्कूलों को बच्चों की सुरक्षा संबंधी निर्देश जारी किए. संवेदनशील जगहों पर CCTV अनिवार्य.

04: 09 PM मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु विधानसभा में 20 सितंबर तक फ्लोर टेस्ट कराए जाने पर रोक लगाई.

मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु विधानसभा में 20 सितंबर तक फ्लोर टेस्ट कराए जाने पर रोक लगाई.

04:04 PM गोरखपुरः बच्चों की मौत के मामले में बीआरडी मेडिकल कॉलेज का क्लर्क गिरफ्तार.

गोरखपुरः बच्चों की हत्या के मामले में बीआरडी मेडिकल कॉलेज का क्लर्क गिरफ्तार.

04:00 PM उत्तर प्रदेश में 13 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया.

उत्तर प्रदेश में 13 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया.

03:56 PM डेरा प्रमुख राम रहीम की मां नसीब कौर राम रहीम से मिलने रोहतक जेल पहुंचीं.

डेरा प्रमुख राम रहीम की मां नसीब कौर राम रहीम से मिलने रोहतक जेल पहुंचीं.

02:53 PM ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे में नहीं खेलेंगे शिखर धवन

Advertisement

02:20 PM तेलंगाना: भारी बारिश की वजह से हैदराबाद के स्कूल में भरा पानी

02:04 PM पठानकोट के हमलावरों को भी सजा दे पाकिस्तान: शिंजो आबे

02:02 PM 26/11 के गुनहगारों को सजा दे पाकिस्तान: शिंजो आबे

01:59 PM शिंजो आंबे ने आतंक को लेकर की पाकिस्तान की आलोचना

01:47 PM भारत के आर्थिक विकास में जापान का विश्वास है: पीएम मोदी

01:45 PM हमारा दायरा द्विपक्षीय स्तर तक ही सीमित नहीं: पीएम मोदी

वैश्विक स्तर पर भी भारत-जापान साथ हैं

01:41 PM भारत में जापानी रेस्टोरेंट खुलेंगे: पीएम मोदी

01:40 PM शिंजो आबे ने गांधी के जीवन को समझने की कोशिश की: पीएम मोदी

01:36 PM भारत-जापान के बीच द्विपक्षीय बातचीत जारी, कई समझौते संभव

01:19 PM रेलवे में प्राथमिकता सेफ्टी की होनी चाहिए, बुलेट ट्रेन की नहीं: खड़गे

01:17 PM मोदी जी की बुलेट ट्रेन चुनावी बुलेट ट्रेन है: मल्लिकार्जुन खड़गे

01:15 PM दिल्ली: यूपी के शिक्षा मित्रों का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन

01:04 PM 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर NGT ने लगाई रोक

12:57 PM बीजेपी सरकार रेलवे की सेफ्टी पर ध्यान नहीं दे रही: आरपीएन सिंह

12:56 PM गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए बुलेट ट्रेन का शिलान्यास किया गया: कांग्रेस

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कहा कि बुलेट ट्रेन के लिए अब तक सरकार ने ज़मीन का अधिग्रहण भी नहीं किया है.

12:36 PM अगस्त में थोक महंगाई दर बढ़कर 3.24 हुई

12:10 PM महाराष्ट्र: नासिक में 7 बड़े प्याज ट्रेडर्स पर आयकर विभाग की छापेमारी

प्याज के स्टॉक कर मुनाफेखोरी के शक में हुई छापेमारी. सरकार ने 3 दिन पहले ही चेतावनी दी थी.

12:06 PM महाराष्ट्र: पालघर में बुलेट ट्रेन के खिलाफ प्रदर्शन

बुलेट ट्रेन के विरोध में पालघर के बोईसर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को काला झंडा दिखाया गया. आदिवासी व किसान संघठनों ने किया विरोध प्रदर्शन. बता दें कि मुंबई से अहमदाबाद तक जाने वाली बुलेट ट्रेन के संभावित स्टेशनों में बोईसर भी शामिल है.

11:53 AM लखनऊ: कृषि भवन की दूसरी मंजिल पर लगी आग

आग से जली करोड़ों रुपये के लेनदेन की फाइलें. डेढ़ घंटे में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग बुझाई.

11:48 AM दांडी कुटीर पहुंचे पीएम मोदी और शिंजो आबे

11:40 AM अहमदाबाद: पूर्व सीएम केशुभाई पटेल से मिले PM मोदी, बेटे की मौत पर दी सांत्वना

11:25 AM प्रद्युम्न मर्डर: गुरुग्राम के रेयान स्कूल पहुंचा टीचिंग स्टाफ, पुलिस करेगी पूछताछ

11:22 AM मानहानि केस: कोर्ट में पेश नहीं हुए अरविंद केजरीवाल, खराब तबीयत का दिया हवाला

Advertisement

11:10 AM अहमदाबाद: पीएम मोदी ने गुजरात के पूर्व सीएम केशुभाई पटेल से की मुलाकात

11:05 AM युवाओं को नई तकनीक सीखने का मौका मिलेगा: पीएम मोदी

11:03 AM यूपी: सचिवालय में पूर्व विधायकों के वाहन पास किए गए बहाल

विधानसभा में विस्फोटक मिलने की रिपोर्ट के बाद कुल 244 वाहन पास रद्द किए गए थे. PETN की रिपोर्ट गलत होने पर आदेश फिर से वाहन पास को बहाल किया गया.

10:57 AM तेज तकनीक के माध्यम से तेज परिणाम आएंगे: पीएम मोदी

10:54 AM टेक्नोलॉजी ट्रांसफर से रेलवे को फायदा होगा: पीएम मोदी

10:50 AM रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण BHU पहुंची

बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में हॉल में मध्य कमान के 10 छावनी बोर्डो के "खुले में शौच मुक्त" कार्यक्रम में शामिल होंगी.

10:48 AM जापान ने 0.01 फीसदी की दर से लोन दिया: पीएम मोदी

10:46 AM जापान जैसा कोई दोस्त नहीं मिल सकता: पीएम मोदी

10:45 AM बुलेट ट्रेन से आर्थिक प्रगति के अवसर खुलेंगे: पीएम मोदी

10:44 AM बुलेट से रोजगार और रफ्तार दोनों आएंगे: पीएम मोदी

10:42 AM पलवल के कांग्रेसी विधायक करण दलाल के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

दिल्ली और फरीदाबाद की टीमें संयुक्त रूप से कर रही हैं कार्रवाई.

Advertisement

10:35 AM आधे-अधूरे सपने के साथ आगे नहीं बढ़ सकते: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि सपनों की उड़ान जरूरी है. बंधे हुए सपनों के साथ आगे जाना मुश्किल है.

10:34 AM शिंजो आबे हमारे घनिष्ठ मित्र हैं: पीएम मोदी

10:33 AM पीएम मोदी ने गुजराती में पीएम आबे का अभिनंदन किया

10:29 AM जय इंडिया, जय जापान: शिंजो आबे

10:28 AM जापान-भारत एशिया के दो बड़े लोकतंत्र: शिंजो आबे

10:27 AM एक दिन पूरे भारत में बुलेट ट्रेन चलेगी: शिंजो आबे

10:25 AM जापानी कंपनियां भारत के लिए प्रतिबद्ध: शिंजो आबे

10:23 AM मोदी मेरे मित्र दूरदर्शी नेता हैं: शिंजो आबे

10:20 AM शिंजो आबे ने नमस्कार से भाषण की शुरुआत की

10:19 AM कुख्यात गैंगस्टर सोनू दरियापुर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

सोनू पर 5 लाख का इनाम भी था.

10:18 AM बागपत: नाव हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हुई

10:15 AM पीएम मोदी-शिंजो आबे ने किया बुलेट ट्रेन का शिलान्यास

10:13 AM राजस्थान: हाई टेंशन तार गिरने से बस में लगा आग, 2 की मौत

09:59 AM दो मित्र देशों की प्रतीक बुलेट ट्रेन: रेलमंत्री

09:57 AM बुलेट ट्रेन से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा: पीयूष गोयल

09:55 AM बुलेट ट्रेन से मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा: पीयूष गोयल

09:49 AM अहमदाबाद: एथलेटिक्स स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी और शिंजो आबे

09:45 AM बागपत: नाव हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हुई

09:35 AM मणिपुर में आया भूकंप, तीव्रता 3.2

09:31 AM जापानी कंपनियां किसी को रोजगार नहीं देंगी: शिवसेना

09:30 AM बुलेट ट्रेन से रोजगार का सपना झूठा: शिवसेना

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बुलेट ट्रेन से रोजगार का सपना झूठा है.

09:20 AM थोड़ी देर में होगा बुलेट ट्रेन का शिलान्यास

08:46 AM बागपत: यमुना में नाव डूबी, 6 लोगों के शव निकाले गए

पुलिस और प्रसासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. कोतवाली बागपत क्षेत्र के काठा गांव का मामला है.

08:05 AM यूपी: गाजियाबाद में नहर में गिरी बाइक, 3 की मौत

07:04 AM दिल्ली: जम्मू राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

06:28 AM आज लखनऊ के दौरे पर जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

02:58 AM यूपी: बाराबंकी के जेल अधीक्षक पर मंत्री को घूस देने के आरोप में FIR

02:02 AM बर्लिन: उत्तरी जर्मनी में तूफान से 3 लोगों की मौत

12:33 AM अहमदाबाद: आज बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे मोदी-आबे

12:05 AM पेरिस को 2024 समर ओलंपिक्स की मेजबानी मिली

Advertisement
Advertisement