एक ओर पाकिस्तान की सेना अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रही है और आए दिन सीजफायर का उल्लंघन कर रही है, वहीं चीनी सैनिक भी भारत के खिलाफ चाल चलते नजर आ रहे हैं. चीनी सैनिक एक बार फिर भारतीय सरजमीं में घुसे. वह 13 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश के चागलागम इलाके में घुस आए और दो दिन से अधिक समय तक वहां रहे.
चागलागम इलाका भारतीय सरजमीं में 20 किमी से अधिक अंदर है. बहरहाल, सेना मुख्यालय ने इस घुसपैठ को अधिक महत्व न देने की कोशिश करते हुए कहा कि चीनी सैनिक अपने इलाकों में वापस चले गए. मुख्यालय के अनुसार, ऐसी घटनाएं अक्सर हो जाती हैं, क्योंकि विवादित वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्त के दौरान दोनों पक्ष एक दूसरे के इलाकों पर अपना दावा करते हुए बढ़ जाते हैं.
सूत्रों ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के चागलगाम इलाके में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवान भारतीय सरजमीं के अंदर 20 किमी से अधिक अंदर आ गए थे. इसके बाद भारतीय जवानों ने उन्हें रोका. दोनों पक्षों ने एक दूसरे को इलाके से चले जाने के लिए एक दूसरे को बैनर दिखाए.
उन्होंने बताया कि फिर दोनों पक्ष अपनी अपनी स्थिति पर आ गए और चीनी सैनिक दो तीन दिन बाद चले गए. सूत्रों के अनुसार, यह इलाका सेना की सेकंड डिवीजन के अंतर्गत आता है और मुद्दे के हल के लिए बल के उप कमांडर ने भी हस्तक्षेप किया.
उन्होंने बताया कि वास्तविक नियंत्रण रेखा की निगरानी के लिए अर्धसैनिक बल भारत तिब्बत सीमा पुलिस भी इलाके में मौजूद है. गत अप्रैल में चीनी सैनिक भारतीय भूभाग में 19 किमी अंदर तक घुस गए थे और लद्दाख के देसपांग में अपने तंबू लगा लिए थे. दोनों देशों के बीच तीन सप्ताह के गतिरोध और शीर्ष अधिकारियों के बीच बातचीत के कई दौर के बाद ये सैनिक वापस गए थे.
सेना के सूत्रों ने बताया कि बीते 8 महीने में, चीनी पक्ष की ओर से 150 से अधिक बार घुसपैठ की गई और भारतीय सैनिक भी गश्त के दौरान उन इलाकों में चले गए जिन पर वह दावा करते हैं.