चीनी मीडिया ने भारत को धमकी दी है कि यदि दोनों देशों के बीच लड़ाई हुई तो चीनी सेना के जवान 10 घंटे में राजधानी दिल्ली तक पहुंच जाएंगे. चीनी मीडिया ने आग उगलते हुए कहा है कि अगर अब भारत और चीन के बीच जंग होती है, तो चीनी सैनिकों का दस्ता मोटर काफिल से 48 घंटे में और पैराशूट से 10 घंटे में भारत की राजधानी दिल्ली पहुंच जाएगा.
इंटरनेशनल स्पेक्टेटर के ट्वीट के मुताबिक, चीन के सरकारी टीवी चैनल ने यह दावा किया है. हालांकि, चीन की तरफ से भारत को पहली बार धमकी नहीं दी गई है. इससे पहले भी चीनी मीडिया किसी ना किसी मुद्दे पर भारत के खिलाफ आग उगलता रहा है.
चीनी मीडिया की भारत के प्रति यह चिढ़ कोई नई नहीं है. इससे पहले भी बड़ी-बड़ी कंपनियों का भारत के प्रति झुकाव देखकर चीनी मीडिया चिढ़ गयी थी. दरअसल एप्पल ने भारत में एक प्लांट बनाने की बात की है जिसके बाद चीनी मीडिया ने अपनी सरकार को सतर्क किया था कि वह अपनी निर्माण क्षमता को बढ़ाए.
इस बार इस धमकी का उन्हें ट्विटर सहित पूरे सोशल मीडिया पर पर खूब जवाब मिल रहा है. चीनी सेना की धमकी पर ट्विटर पर उनका खूब मजाक उड़ रहा है.
CHINA: State TV says it would take country's motorised troops 48 hours and its paratroops 10 hours to reach India's capital if war broke out
— The Int'l Spectator (@spectatorindex) January 14, 2017
@spectatorindex Hope China has not used "Made In China" parts to motorise their troops because it wil surely fail them in Himalayas. 😀
— Kiran Patil (@kiranppat) January 15, 2017