scorecardresearch
 

चीन की धमकी : 10 घंटे में दिल्ली तक पहुंच जाएंगे हमारे जवान

 चीनी मीडिया ने आग उगलते हुए कहा है कि अगर अब भारत और चीन के बीच जंग होती है, तो चीनी सैनिकों का दस्ता मोटर काफिल से 48 घंटे में और पैराशूट से 10 घंटे में भारत की राजधानी दिल्ली पहुंच जाएगा.

Advertisement
X
चीन की जनमुक्ति सेना के जवान
चीन की जनमुक्ति सेना के जवान

Advertisement

चीनी मीडिया ने भारत को धमकी दी है कि यदि दोनों देशों के बीच लड़ाई हुई तो चीनी सेना के जवान 10 घंटे में राजधानी दिल्ली तक पहुंच जाएंगे. चीनी मीडिया ने आग उगलते हुए कहा है कि अगर अब भारत और चीन के बीच जंग होती है, तो चीनी सैनिकों का दस्ता मोटर काफिल से 48 घंटे में और पैराशूट से 10 घंटे में भारत की राजधानी दिल्ली पहुंच जाएगा.

इंटरनेशनल स्पेक्टेटर के ट्वीट के मुताबिक, चीन के सरकारी टीवी चैनल ने यह दावा किया है. हालांकि, चीन की तरफ से भारत को पहली बार धमकी नहीं दी गई है. इससे पहले भी चीनी मीडिया किसी ना किसी मुद्दे पर भारत के खिलाफ आग उगलता रहा है.

चीनी मीडिया की भारत के प्रति यह चिढ़ कोई नई नहीं है. इससे पहले भी बड़ी-बड़ी कंपनियों का भारत के प्रति झुकाव देखकर चीनी मीडिया चिढ़ गयी थी. दरअसल एप्पल ने भारत में एक प्लांट बनाने की बात की है जिसके बाद चीनी मीडिया ने अपनी सरकार को सतर्क किया था कि वह अपनी निर्माण क्षमता को बढ़ाए.

Advertisement

इस बार इस धमकी का उन्हें ट्विटर सहित पूरे सोशल मीडिया पर पर खूब जवाब मिल रहा है. चीनी सेना की धमकी पर ट्विटर पर उनका खूब मजाक उड़ रहा है.

Advertisement
Advertisement