विश्व बैंक ने कहा है कि चीन भले ही दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो गया है लेकिन अभी भी वह विकासशील देश है जो ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी उन्मूलन समेत कई चुनौतियों का सामना कर रहा है.
चीन की एक सप्ताह की यात्रा पर आये विश्व बैंक के अध्यक्ष राबर्ट बी जोएलिक ने शिन्हुआ समाचार एजेंसी को दिये एक साक्षात्कार में कहा, ‘पिछले तीन दशक में चीन ने आर्थिक क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है. न केवल आर्थिक वृद्धि के मामले में बल्कि गरीबी उन्मूलन के मामले में अच्छी प्रगति हुई है.’
बहरहाल, उन्होंने कहा, ‘चीन अभी विकासशील देश बना हुआ है.’ उन्होंने कहा कि पिछले दशकों में चीन में शानदार विकास हुआ है लेकिन अभी यहां ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसे लोग हैं जिनकी बिजली तक पहुंच नहीं है. विश्व बैंक के अनुमान के अनुसार चीन में 20.8 करोड़ लोग गरीब हैं. भारत के बाद गरीबों की दुनिया के किसी एक देश में यह सबसे बड़ी तादाद है.
इस वर्ष दूसरी तिमाही में जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के बारे में जोएलिक ने कहा कि चीन के बाहर रहने वाले लोग नहीं जानते कि अभी भी यहां काफी संख्या में गरीब लोग है और चीन को विकसित देश बनने के लिये उनकी स्थिति में सुधार लाना जरूरी है.